

इस खबर को शेयर करें
Dhoni Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद अपने-अपने घर लौट चुके हैं. इसी कड़ी में टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अपने घर मसूरी लौट आए हैं. इस समय उनके घर में शादी का जश्न चल रहा है, क्योंकि उनकी बहन साक्षी पंत आज, बुधवार को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी से पहले मंगलवार को मेहंदी की रस्म आयोजित की गई, जिसमें भारतीय क्रिकेट जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं.
धोनी और रैना ने जमाया रंग
इस खास मौके पर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी ऋषभ पंत की बहन की शादी में शरीक हुए. मेहंदी समारोह के दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी और रैना काले रंग के डिजाइनर कुर्ते में नजर आ रहे हैं और गोल बनाकर शानदार अंदाज में डांस कर रहे हैं. इस दौरान ऋषभ पंत भी उनके साथ डांस करते दिखे.
शादी में शामिल होने पहुंचे क्रिकेट सितारे
ऋषभ पंत की बहन की शादी में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे, वहीं सुरेश रैना भी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल हुए. शादी का आयोजन मसूरी के एक भव्य होटल में किया गया है, जहां भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है.
धोनी आईपीएल 2025 की तैयारियों में व्यस्त
महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. वह इस बार आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलेंगे. धोनी वर्तमान में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपनी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा.
ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलेंगे आईपीएल 2025
ऋषभ पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स की बजाय लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. वह काफी लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा था. शादी के बाद पंत भी आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे.