
संघ प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आज यानी विजयादशमी पर 100 साल का हो गया. इस खास मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में स्वयंसेवकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. भागवत ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का योगदान अविस्मरणीय है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा, आज महात्मा गांधी की जयंती है. आजादी की लड़ाई में उनका योगदान अविस्मरणीय है. लेकिन स्वतंत्रता के बाद भारत कैसा हो, भारत का जीवन किस प्रकार के तंत्र से चले, उसके बारे में विचार देने वाले उस समय के नेताओं का स्थान भी अहम है.
आज पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. भागवत ने उन्हें भी याद किया. संघ प्रमुख ने कहा कि जिन्होंने देश के लिए अपना प्राण अपर्ण किया ऐसे लाल बहादुर शास्त्री की भी आज जयंती है. भक्ति, देश सेवा और समर्पण के वह उत्तम उदाहरण हैं.