
टाइम टेबल जल्द ही जारी किए जानें की संभावना है.
Image Credit source: getty images
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से जल्द ही एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी किया जा सकता है. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट mahasscboard.in पर जारी की जाएगी, जिसे स्टूडेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम फरवरी 2026 से शुरू हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं एग्जाम का शेड्यूल जारी कर सकता है. महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2025 का आयोजन 21 फरवरी से 17 मार्च तक किया गया था. वहीं एचएससी बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. एग्जाम का आयोजम महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया था.
Maharashtra Board Exam Time Table 2026 How to Download: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
- महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahasscboard.in पर जाएं.
- यहां 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
- डेटशीट पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Maharashtra Board Exam 2026 Date Sheet: किन वेबसाइट्स पर जारी होगी डेटशीट?
- mahresult.nic.in
- msbshse.co.in
- mh-ssc.ac.in
- sconboardpune.in
Maharashtra Board Exam 2025: एसएससी परीक्षा फाॅर्म भरने की लास्ट डेट आज
Maharashtra Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा फाॅर्म भरने की लास्ट डेट आज 15 सितंबर से शुरू हुआ था. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है. एप्लीकेशन प्रोसेस 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. साथ ही अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा 2025 का रिजल्ट 5 मई को घोषित किया गया था. 12वीं में कुल 91.88 फीसदी स्टूडेंटस पास हुए थे. वहीं एसएससी का रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था. 10वीं का रिजल्ट कुल 94.10 फीसदी दर्ज किया गया था.
2025 की 12वीं परीक्षा के लिए, कुल 15,13,909 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से, 7,60,046 छात्रों ने साइंस स्ट्रीम के लिए आवेदन किया, आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 3,81,982 और वाणिज्य के लिए 3,29,905 छात्रों ने आवेदन किया था.
ये भी पढ़ें – गेट 2026 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई