Mahakumbh 2025 नासिक के इस कुंभ में दिखा था खौफनाक मंजर, जानें क्या हुआ था ऐसा “ • ˌ

Mahakumbh History: महाराष्ट्र के नासिक में साल 2003 में कुंभ का आयोजन किया गया था. ये कुंभ मेला 27 जुलाई से 7 सितंबर तक चला था. इस कुंभ के दौरान भक्त गोदावरी नदी के तट पर पवित्र स्नान के लिए आए थे. लेकिन इस कुंभ में कथित तौर पर एक साधु के कुछ चांदी के सिक्के फेंकने और उसके बाद हुई हाथापाई के कारण भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 39 श्रद्धालुओं की कुचल जाने की वजह से मौत हो गई थी.