
कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो हमेशा हमेशा के लिए दिल दिमाग में बस जाते हैं. बेशक फिल्म में वह काफी छोटे रोल ही क्यों न हो. ऐसे ही एक रोल है उस साइड केरेक्टर का, जिनकी फोटो देखते ही आपको उनकी फिल्में और तमाम सीन याद आ जाएंगे. वैसे तो फिल्म में उन्हें कुछ मेकर्स ने हंसाने के लिए कास्ट किया. रंग रूप पर निशाना साधा.
हम बात कर रहे हैं दिल फिल्म की मिस मिमी की. जो फिल्म में माधुरी दीक्षित की दोस्त का किरदार निभाती हैं. फिल्म का एक सीन है जहां माधुरी, आमिर खान और आदि ईरानी के किरदारों को आपस में भिड़वाती हैं. वह कहती हैं कि जो भी हारेगा उसे मिस मिमी को किस करना होगा.
साल 2022 में आदि ईरानी ने मिस मिमी को लेकर किस्सा सुनाया था. मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बॉक्सिंग रिंग वाला सीन लोगों को खूब पसंद आया था. उस सीन में आदि, आमिर और माधुरी के साथ नजर आई लड़की मिस मिमी थीं. जो असल में एक भिखारिन थीं.
आदि ईरानी ने बताया था कि आमिर और उनके बीच के फाइट सीन को देखते हुए मेकर्स को ऐसी लड़की की तलाश थी जो रंग रूप में सुंदर न हो. किस करने के ख्याल से जिसके जहन में बदसूरती का ख्याल आए.
ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार ने ऐसी ही लड़की की तलाश शुरू की. एक दिन इंदर रास्ते से गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर सिग्नल पर खड़ी एक लड़की पर पड़ी. जो थोड़ी हटकर थी. इंदर कुमार ने तभी सोच लिया था कि छोटे से रोल के लिए वह उसी लड़की को लेंगे.
तभी इंदर कुमार के असिस्टेंट ने कहा कि सर वह लड़की तो भिखारिन हैं वह कैसे काम करेगी. तब इंदर ने कहा कि एक्टिंग तो वह करवा लेंगे. लेकिन जिस लुक वाली लड़की उन्हें किरदार के लिए चाहिए. वह यही लड़की है. बस इस तरह मिस मिमी के किरदार के लिए वो लड़की फाइनल हुई.
आगे चलकर मिस मिमी बनी ये लड़की कई फिल्मों में नजर आईं. सोनाली बेंद्रे से लेकर ट्विंकल खन्ना की फिल्मों में उन्होंने काम किया. वह दिलजले, मेला और बेटा जैसी फिल्मों में इसी तरह छोटे मोटे रोल करती दिखीं. आज भी अजय देवगन के साथ उनके काम को भूला नहीं जा सकता. जब वह अजय को अपनी गोद में उठा लेती थीं.
आदि ईरानी ने मिस मिमी के बारे में बात करते हुए ये भी बताया था कि फिल्मों में काम करने के बाद उस लड़की ने एक ट्रक ड्राइवर से शादी कर ली. शादी बहुत ही जश्न के साथ की गई और वह अपना खुशहाल जीवन जीने लगी थीं.
हालांकि एक बार फिर मिस मिमी की जिंदगी में दर्द लौटकर आया. आदि ईरानी ने बताया था कि वह मानसिक रूप से बीमार थीं. भीख मांगने के चलते कभी खान पान सही नहीं रहा. कभी खुद का ख्याल नहीं रखा. ऐसे में उनकी सेहत बिगड़ी और वह चल बसीं.
मगर हैरानी की बात ये है कि मिस मिमी की असली पहचान क्या है. आजतक कभी सामने नहीं आई. आदि ईरानी ने भी उनका नाम तो नहीं बताया मगर तारीफ जरूर की.