
माधुरी दीक्षित
Madhuri Dixit: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉ श्रीराम नेने से शादी कर ली थी, लेकिन इससे पहले वो बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार के साथ रिश्ते में थीं. उन्होंने इस स्टार के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस भी किया था. लेकिन, बाद में दोनों अलग हो गए थे और ब्रेअकप के बाद जब दोनों का एक पार्टी में सामना हुआ था तो एक्ट्रेस उस अभिनेता को देखते ही पार्टी छोड़कर चली गई थीं. ये खुलासा हाल ही में जाने-माने राइटर हनीफ जावेरी ने किया है.
माधुरी दीक्षित कभी बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के साथ रिश्ते में थीं. साल 1991 में आई फिल्म ‘साजन’ के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं. दोनों का अफेयर फिल्मी गलियारों में भी काफी सुर्खियों में रहा. लेकिन, साल 1993 में जब ‘संजू बाबा’ का नाम मुंबई बम ब्लास्ट केस में आया था और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था तो एक्ट्रेस ने अभिनेता से रिश्ता खत्म कर लिया था. बाद में जब वो एक पार्टी में गई थीं, उस वक्त भी उन्होंने संजय से मुलाकात नहीं की थी.
डायरेक्टर ने रखी थी पार्टी
हनीफ जावेरी ने हाल ही में संजय और माधुरी के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ”जब संजय जेल में थे, पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके सपोर्ट में खड़ी थी. लेकिन, माधुरी ने कभी उनके लिए कुछ नहीं कहा और न ही कभी आगे आईं. जब संजय को जमानत मिली, तो उनकी फिल्म ‘महानता’ के डायरेक्टर अफजल खान ने एक पार्टी भी रखी थी.” हनीफ के मुताबिक इस पार्टी में संजू के अलावा माधुरी ने भी शिरकत की थी.
संजय को देखने के बाद पार्टी छोड़कर चली गईं
हनीफ ने आगे बताया था कि उस पार्टी में कई लोग मौजूद थे. बताया जाता है कि लोगों को उम्मीद थी कि संजय और माधुरी साथ में नजर आएंगे और एक्ट्रेस अभिनेता के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. संजय को पार्टी में देखने के बाद माधुरी वहां ज्यादा देर तक नहीं रुकी और पार्टी से जल्दी निकल गई थीं. हनीफ ने ये भी कहा, ”मुझे पता था कि वो क्यों चली गईं. माधुरी संजय के साथ तस्वीर खिंचवाना नहीं चाहती थीं.’