पूरी दुनिया में छाया Made In India iPhone, 88 हजार करोड़ का फोन हो गया एक्सपोर्ट

पूरी दुनिया में छाया Made In India iPhone, 88 हजार करोड़ का फोन हो गया एक्सपोर्ट

दुनियाभर में मेड इन इंडिया आईफोन की धूम

Made in India iPhones Sets Export Record: मेड इन इंडिया iPhone दुनियाभर में छा गए हैं. एपल ने इस साल छह महीने में ही भारत से रिकॉर्ड 10 अरब डॉलर (करीब 88,730 करोड़ रुपये, मौजूदा मुद्रा में) के iPhone निर्यात किए हैं. जो पिछले साल से 175% की ग्रोथ है. इसके अलावा अकेले सितंबर में ही भारत से 1.25 अरब डॉलर का निर्यात हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 155% की वृद्धि है. खास बात यह है कि भारत ने सबसे ज्यादा आईफोन अमेरिका को ही निर्यात किए हैं.

आईफोन 17 सीरीज भी भारत में बन रही

कंपनी ने सितंबर में ही अपनी नई आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया है. यह सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में हो रही है. बता दें कोविड महामारी से पहले तक एपल अपने ज्यादातर आईफोन चीन में बनाता था, लेकिन अब इसे भारत में शिफ्ट किया जा रहा है. अब एपल भारत में तेजी से आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है और यहीं से दुनियाभर में निर्यात भी कर रहा है. यहां तक कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर आईफोन भारत में ही बनते हैं.

दुनियाभर में मेड इन इंडिया आईफोन की धूम

ईटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर 2024 में 49 करोड़ डॉलर के निर्यात की तुलना में 155% की भारी वृद्धि हुई है. इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में एपल ने भारत से आईफोन निर्यात में रिकॉर्ड 10 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है, जो 75% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. अकेले सितंबर में ही कंपनी ने भारत से 1.25 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात किया है, जो पिछले साल की तुलना में 155% की वृद्धि है.

क्रिसमस तक और बढ़ेगी बिक्री

एपल हर साल सितंबर महीने में दुनियाभर में नए आईफोन लॉन्च करता है. इसके बाद इसकी सेल में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होती है. अभी एक ही महीने में कंपनी ने 1.25 अरब डॉलर (करीब 10,653 करोड़ रुपये) के आईफोन बेच दिए हैं. यह आंकड़ा दिवाली, ब्लैक फ्राइडे और क्रिसमस तक और बढ़ सकता है.

नई फैक्ट्री से बढ़ा प्रोडक्शन

एपल ने वित्त वर्ष 2025 में भारत में 22 अरब डॉलर के iPhone बनाए, जिनमें से लगभग 80% यानी 17.5 अरब डॉलर का निर्यात हुआ. यह तेजी मुख्य रूप से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के होसुर प्लांट और फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट के जुड़ने से आई है. भारत में अब एपल की कुल 5 फैक्ट्री हैं.

अमेरिका सबसे बड़ा बाजार

अप्रैल-अगस्त 2025 में भारत से 8.43 अरब डॉलर के स्मार्टफोन अमेरिका को निर्यात हुए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2.88 अरब डॉलर था. इस निर्यात में एपल का सबसे बड़ा योगदान है, उसके बाद सैमसंग और मोटोरोला आते हैं.

सप्लाई चेन और रोजगार

एपल की सप्लाई चेन भारत में तेजी से बढ़ी है, जिसमें करीब 45 कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों ने 3.5 लाख नौकरियां पैदा की हैं, जिनमें 1.2 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां हैं. आईफोन फैक्ट्रियों से भी लाखों रोजगार जुड़े हैं.

आईफोन 17 सीरीज

एपल ने सितंबर में ही अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल को लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है और आईफोन 17 प्रो मैक्स के 2 टीबी वेरिएंट के लिए 2,29,900 रुपये तक जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *