LPG Price Today: क्या फेस्टिव सीजन में सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, आ गए फ्रेश दाम

LPG Price Today: क्या फेस्टिव सीजन में सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, आ गए फ्रेश दाम

क्‍या फेस्टिव सीजन में सस्‍ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर?

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर सरकार की ओर से कई तरह की राहत दी गई है. घरेलू सामान की कीमतों में जीएसटी को कम कर आम लोगों की जेब के बोझ को कम करने का प्रयास किया गया है. लेकिन क्या सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है. ये सवाल इसलिए काफी अहम हो गया है, क्योंकि 8 अप्रैल के बाद से कोई घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को मिला था. नवरात्र, दशहरा और उसके बाद दिवाली के मौके पर आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि सरकार इस पर भी कीमतें कम करेंगी. वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कितनी हो गई हैं.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जो कीमतें अप्रैल की बढ़ोतरी के बाद अपडेट हुई थी, वहीं कीमतें इस बार दिवाली से पहले भी चुकानी होंगी. 8 अप्रैल 2025 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया गया था. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 853 रुपए ही हैं. जबकि कोलकाता में आम लोगों को 879 रुपए चुकाने होंगे. मुंबई में आम लोगों घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 852.50 रुपए चुकानी होगी. वहीं चेन्नई में दाम 868.50 रुपए ही रहेंगे. जानकारों की मानें तो कच्चे तेल की कीमतें और जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में गैस और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है. साथ ही रुपए में गिरावट की वजह से इंपोर्ट काफी महंगा हो गया है. यही कारण है कि कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा

वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 15.50 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कीमतें 1,595.50 रुपए हो गई हैं. जबकि कोलकाता में 16.5 रुपए का इजाफा हुआ है और दाम 1,700.50 रुपए हो गए हैं. वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 15.5 रुपए बढ़ी हैं और दाम 1,547 रुपए हो गई हैं. जबकि चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 16.5 रुपए महंगा हुआ और दाम 1,754.5 रुपए हो गए हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *