
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर आपको एक कहावत भी याद आ सकती है. जी हां, पहाड़ से नीचे उतरते ऊंट की वीडियो को देखकर “अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे” ये कहावत आपको याद आ सकती है. हालांकि, इस मुहावरे का मतलब क्या है इससे कई अंजान भी है. वायरल वीडियो में ऊंट के नीचे उतरने वाली वीडियो को देखकर हंसी को रोक पाना मुश्किल हो सकता है.
“अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे” कहावत का मतलब
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो ऊंट की है जिसे देखकर “अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे” वाली कहावत याद आ सकती है. इसका कहावत का अर्थ है कि जब खुद को कोई विशेषज्ञ समझे या किसी विषय में ज्ञानी समझे और उसे कोई जानकर ज्ञान के मामले में नीचे कर दे या छोटा साबित कर दे तो ऐसे में इस कहावत को कहा जाता है कि अब आया ऊंट पड़ा के नीचे.
मुहावरे से क्या है वीडियो का संबंध
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की बात करें इसमें एक ऊंट को पहाड़ के नीचे से उतरते हुए दिख रहा है. धीमे-धीमे चाल के साथ जिस तरह से ऊंट नीचे लुढ़कते हुए उतरता है उसे देख आप आपकी हंसी रुक नहीं सकेगी. पहाड़ से ऊंट के नीचे उतरने के कारण कहावत से इस वीडियो का संबंध है.