
छिपकलियाँ कई बार आपके घर की दीवारों पर या बाथरूम में लटकी हुई दिख जाती हैं ! इसे देखकर ज़्यादातर लोग डर के मारे चीख पड़ते हैं ! उन्हें डर रहता है कि कहीं यह उन पर न गिर जाए ! आपको बता दें कि घिनौनी सी दिखने वाली छिपकली अगर किचन में घुस जाए तो खाने को दूषित कर सकती है ! दरअसल छिपकलियों के मल और लार में साल्मोनेला नामक बैक्टीरिया पाया जाता है, जो फ़ूड पॉइज़निंग का कारण बन सकता है ! अगर यह खाने में गिर जाए तो जहरीला हो सकता है ! ऐसा खाना खाने से मौत भी हो सकती है, इसलिए छिपकली को घर से भगाना बहुत ज़रूरी है !
घर में घूम रही छिपकली को कैसे भगाये , जानें यहाँ
अंडे के छिलके
अंडे के छिलके छिपकलियों को भगाने में आपकी मदद कर सकते हैं ! दरअसल छिपकलियाँ अंडे के छिलकों से दूर भागती हैं ! ऐसे में इन छिलकों को उन जगहों पर रखें जहाँ छिपकलियाँ सबसे ज़्यादा दिखाई देती हैं ! ऐसा करने से आप छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं !
काली मिर्च का स्प्रे दिखाएगा असर
छिपकलियाँ घर की छतों पर ज़्यादा पाई जाती हैं ! वहीं, छतों पर आप अंडे के छिलके नहीं रख सकते हैं ! ऐसे में आप काली मिर्च स्प्रे की मदद ले सकते हैं ! इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें काली मिर्च पीसकर डाल दें ! अब अगली बार जब भी आपको छत पर कहीं छिपकली मंडराती दिखे तो तुरंत उसके शरीर पर यह स्प्रे स्प्रे कर दें ! ऐसा करने से आपको घर में कभी छिपकली नहीं दिखेगी !
प्याज से छिपकलियां भागती हैं
छिपकलियों को भगाने के लिए आप एक प्याज को काटकर उसे धागे से बांधकर दीवार पर टांग सकते हैं ! प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जिसकी वजह से इसमें से तेज गंध निकलती है ! इस गंध की वजह से भी छिपकलियां भाग जाती हैं !
प्याज के साथ लहसुन मिलाकर स्प्रे बनाएं
इसके लिए एक स्प्रे बोतल में प्याज और लहसुन का रस भरें ! अब इसमें थोड़ा पानी मिलाएं ! बोतल को अच्छे से हिलाएं और पानी और रस को मिला लें ! अब इसे घर के हर कोने में स्प्रे करें ! ऐसा करने से भी छिपकलियां भाग जाती हैं !
नेफ़थलीन बॉल्स
आप छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए कपड़ों से कीड़ों को दूर रखने वाली नेफ़थलीन बॉल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! आप इन गोलियों को अलमारी के ऊपर रख सकते हैं ! हालाँकि, सुनिश्चित करें कि बच्चे और पालतू जानवर इन गोलियों तक न पहुँच पाएँ !