छिपकली भगाना है? अंडे के छिलके से लेकर काली मिर्च तक अपनाएं ये देसी जुगाड़!

छिपकली भगाना है? अंडे के छिलके से लेकर काली मिर्च तक अपनाएं ये देसी जुगाड़!

छिपकलियाँ कई बार आपके घर की दीवारों पर या बाथरूम में लटकी हुई दिख जाती हैं ! इसे देखकर ज़्यादातर लोग डर के मारे चीख पड़ते हैं ! उन्हें डर रहता है कि कहीं यह उन पर न गिर जाए ! आपको बता दें कि घिनौनी सी दिखने वाली छिपकली अगर किचन में घुस जाए तो खाने को दूषित कर सकती है ! दरअसल छिपकलियों के मल और लार में साल्मोनेला नामक बैक्टीरिया पाया जाता है, जो फ़ूड पॉइज़निंग का कारण बन सकता है ! अगर यह खाने में गिर जाए तो जहरीला हो सकता है ! ऐसा खाना खाने से मौत भी हो सकती है, इसलिए छिपकली को घर से भगाना बहुत ज़रूरी है !

घर में घूम रही छिपकली को कैसे भगाये , जानें यहाँ

अंडे के छिलके

अंडे के छिलके छिपकलियों को भगाने में आपकी मदद कर सकते हैं ! दरअसल छिपकलियाँ अंडे के छिलकों से दूर भागती हैं ! ऐसे में इन छिलकों को उन जगहों पर रखें जहाँ छिपकलियाँ सबसे ज़्यादा दिखाई देती हैं ! ऐसा करने से आप छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं !

काली मिर्च का स्प्रे दिखाएगा असर

छिपकलियाँ घर की छतों पर ज़्यादा पाई जाती हैं ! वहीं, छतों पर आप अंडे के छिलके नहीं रख सकते हैं ! ऐसे में आप काली मिर्च स्प्रे की मदद ले सकते हैं ! इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें काली मिर्च पीसकर डाल दें ! अब अगली बार जब भी आपको छत पर कहीं छिपकली मंडराती दिखे तो तुरंत उसके शरीर पर यह स्प्रे स्प्रे कर दें ! ऐसा करने से आपको घर में कभी छिपकली नहीं दिखेगी !

प्याज से छिपकलियां भागती हैं

छिपकलियों को भगाने के लिए आप एक प्याज को काटकर उसे धागे से बांधकर दीवार पर टांग सकते हैं ! प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जिसकी वजह से इसमें से तेज गंध निकलती है ! इस गंध की वजह से भी छिपकलियां भाग जाती हैं !

प्याज के साथ लहसुन मिलाकर स्प्रे बनाएं

इसके लिए एक स्प्रे बोतल में प्याज और लहसुन का रस भरें ! अब इसमें थोड़ा पानी मिलाएं ! बोतल को अच्छे से हिलाएं और पानी और रस को मिला लें ! अब इसे घर के हर कोने में स्प्रे करें ! ऐसा करने से भी छिपकलियां भाग जाती हैं !

नेफ़थलीन बॉल्स

आप छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए कपड़ों से कीड़ों को दूर रखने वाली नेफ़थलीन बॉल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! आप इन गोलियों को अलमारी के ऊपर रख सकते हैं ! हालाँकि, सुनिश्चित करें कि बच्चे और पालतू जानवर इन गोलियों तक न पहुँच पाएँ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *