मौत का लाइव वीडियो: स्विमिंग पूल में दोस्त करते रहे मजाक मस्ती, इधर युवक की चली !

कानपुर। जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में स्विमिंग पूल पार्टी के दौरान एक युवक की (Young Man Drowned Pool) डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान शिखर के रूप में हुई है, जो दोस्तों के साथ पूल पार्टी में गया था। नहाते समय असंतुलित होकर शिखर ने डुबकी लगाई और फिर पानी में डूब गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मौत का लाइव वीडियो: स्विमिंग पूल में दोस्त करते रहे मजाक मस्ती, इधर युवक की चली !

देखते ही देखते पानी में डूबा युवक

बताया जा रहा है कि यशोदा नगर निवासी शिखर सिंह अपने दोस्तों के साथ सनिगवां स्थित वॉटर वॉल स्वीमिंग पूल गया था। पहले उसने दोस्तों के साथ पार्टी की और फिर नहाने के लिए पूल में उतर गए। इसी दौरान शिखर ने अचानक पानी में हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए। जिसे देखकर उसके दोस्तों को लगा कि वह मजाक मस्ती कर रहा है। उन्होंने शिखर की हरकत पर ध्यान नहीं दिया। देखते ही देखते वह पानी के अंदर समा गया (Young Man Drowned Pool) और डूब गया।

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह हादसा पूल में नहाते समय (Young Man Drowned Pool) हुआ प्रतीत होता है। अभी तक परिजनों कि ओर से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इसके बावजूद कानूनी प्रक्रिया के जरिए युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हमने पूल की सीसीटीवी फुटेज भी चेक की लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी।

देखें वीडियो :-

कानपुर के वॉटर पार्क में पार्टी के दौरान 24 वर्षीय शिखर सिंह की डूबने से मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी मिलते ही मृतक की मां और बहन बेहोश हो गईं. घटना का वीडियो सामने आया है, पुलिस जांच में हादसा पाया गया है.