
लैपटॉप असेंबल मार्केट
अगर आप सस्ते और किफायती दाम में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं या फिर अपना खुद का लैपटॉप बनवाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. देश की राजधानी दिल्ली में एक जगह है जिसका नाम है नेहरू प्लेस. वैसे तो यहां पर कंप्यूटर बनते हैं और कम दामों में इलेक्ट्रॉनिक के सामान मिलते हैं. लेकिन कम ही लोगों को पता है कि यहां आप अपना खुद का लैपटॉप बनवा सकते हैं.
नेहरू प्लेस की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में सस्ते दामों में लैपटॉप और कंप्यूटर तो मिलते ही हैं. इसके साथ ही इनकी रिपेयरिंग भी यहां पर बड़े पैमाने पर होती है. यहां पर खुद का कंप्यूटर और लैपटॉप बनवा सकते हैं और उसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
कैसे होते हैं लैपटॉप असेंबल
नेहरू प्लेस मार्केट में लैपटॉप की सैकड़ों दुकानें हैं. यहां पर आप खुद का लैपटॉप बनवा सकते हैं. अक्सर लैपटॉप खरीदने के मुकाबले, अपना लैपटॉप बनाना सस्ता होता है. अगर आपके पास पहले से ही मेमोरी या स्टोरेज है, तो यह और भी सस्ता हो सकता है. यहां पर आपको जिस तरीके के लैपटॉप की जरूरत है. उस तरीके का लैपटॉप बनवा सकते हैं. जैसे कि आप यहां पर जिस विंडो या जेनरेशन का लैपटॉप चाहते हैं और उसमें कौन-कौन सा फीचर चाहते हैं. यह अगर दुकानदार को बताएंगे तो वह आपको वैसा लैपटॉप बना कर दे देगा. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप में रैम और रोम भी जरूरत के हिसाब से डलवा सकते हैं. कुल मिलाकर बात यह है कि आप नेहरू प्लेस की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में जाकर कम पैसों में अपना कस्टमाइज लैपटॉप बनवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
सस्ते में मिलते हैं इलेक्ट्रॉनिक सामान
दिल्ली की इस मार्केट में आप कंप्यूटर और लैपटॉप तो असेंबल करा ही सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में आप सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीद सकते हैं. यहां पर आपको लगभग सभी ब्रांड के गैजेट्स और डिवाइस मिल जाएंगे. मार्केट में लैपटॉप तो आपको 5000 रुपये में भी मिल जाएंगे. हालांकि, मार्केट में ज्यादातर सामान सेकंड हैंड रहते हैं. इसलिए थोड़ा देख समझ कर ही खरीदें.
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);