एक तरफ जिंदगी ने दी Hina को नई शुरुआत, दूसरी तरफ मौत ने छीन लिया इंडस्ट्री का चमकता सितारा

Hina: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना (Hina) खान इन दिनों अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर चुकी हैं और इसे खूब जी रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अब अपनी नई जिंदगी के हर पल को खूब जी रही हैं.

जानते हैं कौन है वो सितारा जिसकी मौत ने पूरे इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है?इस बीच इस खतरनाक बीमारी ने इंडस्ट्री का चमकता सितारा छीन लिया। तो चलिए 

एक तरफ जिंदगी ने दी Hina को नई शुरुआत, दूसरी तरफ मौत ने छीन लिया इंडस्ट्री का चमकता सितारा

इंडस्ट्री ने इस स्टार को खोया

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर स्टार विभु राघवे हैं जिन्होंने 2 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले विभु अपनी बीमारी और स्वास्थ्य संबंधी अपडेट साझा करते थे, लेकिन पिछले एक महीने से वह ऑनलाइन गायब थे.

विभु ने ‘निशा एंड हर कजिन्स’, ‘सावधान इंडिया’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया था। वह सौम्या टंडन, अनेरी वजानी और सिंपल कौल जैसे सितारों के करीबी दोस्त थे.

Hina खान ने जीती जंग

यह कोई रहस्य नहीं है कि हिना (Hina) स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने इलाज के हर मुश्किल दौर को हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ पार किया। जब कीमोथेरेपी की वजह से उनके बाल झड़ने लगे तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया और उन्हीं बालों से बनी विग पहननी शुरू कर दी.

उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने इस साहसिक कदम को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया और अपने दृढ़ संकल्प से हजारों लोगों को प्रेरित किया। अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और उनके बाल फिर से उगने लगे हैं।

Hina खान का करियर

हिना (Hina) अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आएंगी। वहीं, उनकी निजी जिंदगी में भी नई शुरुआत हो गई है. हिना और रॉकी की प्रेम कहानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर शुरू हुई थी, जब रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और हिना मुख्य किरदार ‘अक्षरा’ का किरदार निभा रही थीं। आज यह रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंच चुका है।