भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने महिलाओं के लिए एक नई और किफायती बीमा योजना लॉन्च की है, जिसका नाम है एलआईसी भाग्य लक्ष्मी. ये योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है जो कम प्रीमियम में ज्यादा सुरक्षा चाहती हैं. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ 5 रुपये रोजाना में आपको 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर मिल सकता है!
क्या है ये स्कीम?
एलआईसी भाग्य लक्ष्मी योजना 18 से 55 साल की महिलाओं के लिए है. इसमें मिनिमम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये है और मैक्सिमम 5 लाख रुपये तक जा सकता है. पॉलिसी की अवधि 10 से 20 साल तक चुन सकते हैं. सबसे बड़ी खासियत ये है कि प्रीमियम बेहद कम रखा गया है – रोजाना सिर्फ 5 रुपये (या सालाना 1,825 रुपये) में 5 लाख का कवर!
कौन ले सकता है ये पॉलिसी?
- उम्र: 18 से 55 साल
- कोई मेडिकल चेकअप नहीं चाहिए
- गृहिणी, कामकाजी महिला, छात्रा – कोई भी ले सकती है
- प्रीमियम भुगतान: मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या सालाना
क्या-क्या फायदे हैं?
इस योजना में सिर्फ बीमा कवर ही नहीं, बल्कि मैच्योरिटी पर रिटर्न भी मिलता है. अगर पॉलिसी धारक पूरी अवधि तक जिंदा रहती है, तो उसे सम एश्योर्ड के साथ बोनस भी मिलेगा. दुर्भाग्य से अगर मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरा 5 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे.
क्यों है ये खास महिलाओं के लिए?
एलआईसी का कहना है कि आज भी ज्यादातर महिलाएं बीमा से वंचित हैं. भाग्य लक्ष्मी योजना का मकसद है – महिलाओं को सशक्त बनाना, उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना. कम प्रीमियम की वजह से निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाएं भी आसानी से इसे ले सकती हैं.
अभी तक का रिस्पॉन्स
लॉन्च के पहले हफ्ते में ही 50,000 से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है. एलआईसी के क्षेत्रीय मैनेजर ने बताया, “महिलाएं इसे बहुत पसंद कर रही हैं क्योंकि ये आसान, सस्ती और भरोसेमंद है.”
कैसे लें ये पॉलिसी?
- नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाएं
- ऑनलाइन एलआईसी की वेबसाइट पर अप्लाई करें
- जरूरी दस्तावेज: आधार कार्ड, आयु प्रमाण, फोटो
तो देर किस बात की? अगर आप भी अपनी या अपनी माँ-बहन-बीवी की सुरक्षा चाहते हैं, तो एलआईसी भाग्य लक्ष्मी आज ही लें!




