दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का निधन, झटके थे 416 विकेट, 13 शतक भी जमाए “ • ˌ

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का निधन, झटके थे 416 विकेट, 13 शतक भी जमाए

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का निधन. (Photo: Dennis Oulds/Central Press/Hulton Archive/Getty Images)

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सैयद आबिद अली का निधन हो गया है. 12 मार्च को उन्होंने 83 की उम्र में अंतिम सांस ली. वो टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर के तौर पर खेलते थे. उन्होंने अपने करियर में 416 विकेट झटकने के साथ 13 शतक भी जमाए थे. वो अपने फील्डिं के लिए काफी मशहूर थे. उनकी मृत्यु को लेकर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘बहुत दुखद समाचार, वह एक शेर दिल क्रिकेटर थे, जो टीम की जरूरत के हिसाब से सब कुछ करते थे. उन्होंने जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की. लेग साइड कॉर्डन में कुछ अविश्वसनीय कैच लपके, जिससे हमारा स्पिन अटैक और भी मजबूत नजर आता था.’

खबर अपडेट हो रही है…