रश्मिका-सलमान छोड़िए, Rajinikanth ने तो 36 साल छोटी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग किया था रोमांस

Rajinikanth: फिल्मी दुनिया में अक्सर ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली जोड़ियों की उम्र के अंतर को लेकर चर्चा होती रहती है. इस साल जब सलमान खान और रश्मिका मंदाना फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे तो दोनों की केमिस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों ने उनकी उम्र के गैप को लेकर भी बातें की थीं. जहां सलमान की उम्र 59 साल है, तो वहीं रश्मिका मंदाना 29 साल की है. दोनों के बीच उम्र में 30 साल का गैप है. हालांकि सलमान-रश्मिका से पहले और भी कई ऑन स्क्रीन जोड़ियों ने एज गैप से चौंकाया है.

बड़े पर्दे पर अब तक कई जोड़ियां ऐसी रही हैं, जिनके बीच अच्छा खासा गैप रहा है. सलमान ने तो 30 साल छोटी रश्मिका के साथ रोमांस किया था, लेकिन साउथ सिनेमा के सुपरस्टर रजनीकांत तो खुद से उम्र में 36 साल छोटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस कर चुके हैं.

जब रजनीकांत ने सोनाक्षी संग किया रोमांस

बॉलीवुड में सलमान खान के साथ साल 2010 की फिल्म ‘दबंग’ से ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा साउथ सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें तमिल फिल्म ‘लिंगा’ में रजनीकांत के साथ देखा गया था. 2014 में रिलीज हुई इस पिक्चर में रजनीकांत ने डबल रोल निभाया था. सोनाक्षी के साथ मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी लीड रोल में नजर आई थीं.

Sonakshi And Rajinikanth

जहां इस वक्त रजनीकांत की उम्र 74 साल है, तो वहीं सोनाक्षी फिलहाल 38 साल की है. 36 साल का एज गैप रखने वाली इस जोड़ी को लिंगा में रोमांटिक अंदाज में देखा गया था. दोनों को रोमांस करते देखे फैंस भी हैरान रह गए थे. 11 साल पुरानी इस पिक्चर का डायरेक्शन के. एस. रविकुमार ने किया था. हालांकि टिकट खिड़की पर ये पिक्चर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी.

अब ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे रजनीकांत

रजनीकांत को हाल ही में फिल्म ‘कुली’ में देखा गया था. 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस पिक्चर ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके लिए एक्टर ने 150 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली थी. अब रजनीकांत फिल्म जेलर 2 में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर नेल्सन की ये पिक्चर जून 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *