
हरियाणा के भिवानी में टीचर मनीषा की कथित हत्या के मामले में अब लॉरेंस गैंग ने आरोपियों को जान से मारने की धमकी दी है. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मनीषा हत्याकांड में शामिल लोगों को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है. पोस्ट में लिखा गया है कि इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन और सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. ऐसे में जो लोग हत्याकांड में शामिल रहें हैं उन्हें चुनौती दी गई है.
इतना ही नहीं इस पोस्ट में वृंदावन के रसिक संत प्रेमानंद महाराज का विरोध करने वालों के लिए सनातन विरोध बताया गया है और लिखा गया है कि उनका विरोध करने वाले सनातन को निशाना बना रहे हैं. ऐसे लोग भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इस सोशल मीडिया पोस्ट में बॉलीवुड को एक बार फिर से लॉरेंस गैंग की ओर से चेतावनी दी गई है. इस फेसबुक पोस्ट के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है.
रोहित और गोल्डी के नाम से है पोस्ट
लॉरेंस गैंग की ओर से सामने आई इस पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लिखा हुआ है. पोस्ट की शुरुआत में दोनों ने लिखा है जय श्री हरिवंश, जय श्री राम. इसके बाद इस पोस्ट में तमाम बातें लिखी गई हैं. पोस्ट की शुरुआत में भिवानी की टीचर मनीषा को श्रद्धांजलि भी दी गई है.
हम न्याय दिलाएंगे
रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, ‘भाइयों आप जानते हैं कि बहन मनीषा के साथ नरसंहार हुआ है, सरकार और प्रशासन सिर्फ आश्वाशन दे रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर पूज्य संत प्रेमानंद को सनातन धर्म के लिए निशाना बनाया जा रहा है. जो दोनों किडनी खराब होने के बावजूद अब भी सनातन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. समाज के आसामाजिक तत्व उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें बदनाम कर रहे हैं. उनके लिए हमारी खुली चुनौती है. अगर मनीषा और प्रेमानंद को समय रहते न्याय नहीं मिला तो हम वो समय लाएंगे.’
बॉलीवुड का फिर किया जिक्र
रोहित और गोल्डी ने इस पोस्ट में लिखा है कि वह ऐसा समय लाएंगे जिसकी कल्पना ये सरकार और प्रशासन और राजनेता भी नहीं कर सकते. पोस्ट में लॉरेंस गैंग की ओर से कहा गया कि जो बॉलीवुड में नंगा नाच चल रहा है उसे कोई नहीं देख रहा. अगर किसी को आवाज उठानी ही है तो बॉलीवुड में चल रहे ‘नंगे नाच’ पर ही कदम उठाओ.
भिवानी टीचर की मौत पर हंगामा
टीचर मनीषा की हत्या हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक हंगामा नहीं थम रहा है. परिजनों ने टीचर मनीषा की हत्या की बात कही है वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले को खुदकुशी बताया है. पुलिस ने परिजनों के लगाए हुए सभी आरोपों को खारिज किया है. अब परिजन मनीषा का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं है और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. मनीषा को न्याय दिलाने के लिए अब महिलाओं ने हाईवे जाम कर दिया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.