सिर्फ 11,299 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए ये TV, साइज 32-इंच से लेकर 65-इंच तक जानिए पूरी खबर!! “ >.

सिर्फ 11,299 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए ये TV, साइज 32-इंच से लेकर 65-इंच तक जानिए पूरी खबर!! “ >.

Acer Group की मालिकाना हक वाली कंपनी Acerpure ने Aspire और Swift टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये टीवी पूरी तरह से भारत में बनाए गए हैं। वहीं, इन टीवी में Pure Vision टेक्नोलॉजी, 1.07 बिलियन कलर्स और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं। ये टीवी 32-इंच से लेकर 65-इंच तक के साइज में उपलब्ध हैं और इनमें 4K UHD तक का रिजॉल्यूशन दिया गया है।

Acerpure Swift और Aspire TV की कीमत

  • Aspire और Swift सीरीज के टीवी की कीमत 11,299 रुपये (लिमिटेड टाइम ऑफर) से शुरू होती है।
  • ये टीवी भारत में Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Acerpure Aspire और Swift TVs की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • डिजाइन: इन टीवी में 3840 X 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1.07 बिलियन कलर्स, बेज़ल-लेस डिजाइन और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल्स हैं।
  • साइज़: ये टीवी 32-इंच43-इंच50-इंच55-इंच और 65-इंच साइज में उपलब्ध हैं। एंट्री-लेवल मॉडल्स में HD/FHD रिजॉल्यूशन हो सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Google TV OS के साथ आता है, जो Netflix, Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar जैसी OTT ऐप्स का सपोर्ट करता है।
  • ऑडियो: Aspire सीरीज में Pure Dolby Audio, जबकि Swift सीरीज में Dolby Atmos का सपोर्ट है।
  • वेरिएबल रिफ्रेश रेट: मूविंग सीन और लाइव स्पोर्ट्स के दौरान बेहतर मोशन हैंडलिंग के लिए।
  • कनेक्टिविटी: तीन HDMI 2.0 पोर्ट्सUSB 2.0Bluetooth V5.0डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz), और Ethernet पोर्ट