मणिपुर में आतंकवादियों का बड़ा हमला, असम राइफल्स के काफिले को बनाया निशाना, 2 जवान शहीद, कई घायल

मणिपुर में आतंकवादियों का बड़ा हमला, असम राइफल्स के काफिले को बनाया निशाना, 2 जवान शहीद, कई घायल

मणिपुर में आतंकवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर हमला किया.

मणिपुर में आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर हमला किया है. शुक्रवार शाम को बिष्णुर जिले में आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद होने की खबर सामने आ रही है. इसके अलावा 7 जवान घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने आतंकवादियों की तलाश में बड़े स्तर पर सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है.

इंफाल पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम अर्धसैनिक बल का एक वाहन बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबल लेइकाई इलाके से गुजर रहा था. तभी अज्ञात हथियारबंद आतंकवादियों के एक ग्रुप ने वाहन पर घात लगाकर हमला बोल दिया. अचानक हुई भारी फायरिंग में दो जवानों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल जवानों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया.

पुलिस और सेना के जवानों से शुरू किया अभियान

इस घटना के बाद असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने अपने स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि सेना के जवानों के शहीद करने वाले आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है. पुलिस ने फिलहाल जंगल वाले इलाकों में तलाशी अभियान चला रही थी.

भारी हथियारों से लैस थे आतंकवादी

पुलिस के मुताबिक, असम राइफल्स के जवानों पर हमला करने वाले आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे. इस हमले में 2 जवान शहीद हुए हैं. माना जा रहा है कि स्थानीय कुछ लोगों ने इन आतंकवादियों का साथ दिया है. स्थानीय लोगों के इनपुट के बाद ही इतने बड़े हमले को अंजाम दिया गया है. पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में ले रही है.