रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 26 मजदूर मलबे में दबे, मच गई चीख पुकार. ) “ >.

रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 26 मजदूर मलबे में दबे, मच गई चीख पुकार. ) “ >.
Under-construction lintel collapsed at railway station, 26 workers buried under the rubble, people started screaming

नई दिल्ली। कन्नौज में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर ढाई बजे के करीब अचानक भर-भराकर ढह गया। लेंटर के नीचे करीब 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे। लेंटर के मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

फिलहाल, मलबा हटाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शटरिंग टूटने से घटना हुई है। बचाव कार्य में मदद के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ को बुलाया गया है।

13 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
बता दें कि शहर में अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह विकसित किया जा रहा है। इससे स्टेशन का पुनर्निमाण का काम चल रहा है। स्टेशन के एक ओर तीन दिन पहले से लेंटर डाला जा रहा था। शनिवार दोपहर लोहे की शटरिंग के साथ लेंटर गिर गया।

जहां घटना हुई, वहां 44 मजदूर काम कर रहे थे। 26 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। अभी 18 मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं। कुछ को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। हाइड्रा और बुलडोजर लगाकर कर बचाव कार्य चल रहा है। करीब दो घंटे बाद मलबा हटने के बाद मृतकों की स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *