‘लगा जैसे वेश्या हूं’, Miss World छोड़ भागी ये सुंदरी, कहीं चौकाने ˒

‘लगा जैसे वेश्या हूं’, Miss World छोड़ भागी ये सुंदरी, कहीं चौकाने ˒
‘I felt like I was a prostitute’, this beauty ran away from Miss World, something shocking

मिस इंग्लैंड 2024 (Miss England 2024) मिल्ला मैगी (Milla Magee) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह सर्फ बोर्ड और सीपीआर तकनीक के चलते चर्चा में नहीं है। दुर्भाग्य से वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता छोड़ने के चलते चर्चा में आईं हैं। उन्हें लगा कि आयोजक उनका शोषण कर रहे थे।

भारत छोड़कर यूके लौटीं मिल्ला मैगी
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद में हो रहा है। इसमें यूनाइटेड किंगडम का प्रतिनिधित्व मिल्ला मैगी कर रहीं थीं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से प्रतियोगिता छोड़ने और वापस अपने देश जाने का फैसला किया।

मिल्ला मैगी ने कहा- नैतिक रूप से तैयार नहीं
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 74 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब मिस इंग्लैंड खिताब जीतने वाली महिला ने प्रतियोगिता छोड़ दी। मिल्ला मैगी ने कहा है कि वह नैतिक रूप से इसका हिस्सा बनने को तैयार नहीं हैं।

मिल्ला मैगी बोलीं- वेश्या जैसा महसूस हुआ
मिल्ला मैगी ने बताया है कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया गया। मिल्ला मैगी ने कहा, “मुझे वेश्या जैसा महसूस हो रहा था”। प्रतियोगिता के आयोजकों ने उसे “मनोरंजन के लिए बाहर भेज दिया था”।

अमीर पुरुषों के सामने करना पड़ा परेड
मिल्ला ने बताया कि उसे अमीर पुरुष प्रायोजकों के सामने परेड करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपनी गरिमा बचाए रखने के लिए प्रतियोगिता से बाहर जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि शो “पुराना” हो चुका है।

मिल्ला बोलीं- बंदरों की तरह बैठना पड़ा
मिल्ला ने 16 मई 2025 की घटना के बाद प्रतियोगिता छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मैं वहां कुछ बदलाव लाने के लिए गई थी, लेकिन हमें प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह बैठना पड़ा।” मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अब मिल्ला की जगह यूनाइटेड किंगडम की दूसरी लड़की ने ली है।