
KV में बच्चे के एडमिशन के लिए तुरंत करें आवेदनImage Credit source: Getty Images
केंद्रीय विद्यालय में क्लास-1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी डेट 21 मार्च यानी आज है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस (KVS) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. आवेदन विंडो आज रात 10 बजे बंद हो जाएगी. माता-पिता और अभिभावक केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in के माध्यम से अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. कक्षा-I में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक कम से कम 6 साल और अधिकतम 8 साल होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर उपलब्ध KVS प्रवेश 2025 नोटिस पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा.
- लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुल जाएगा.
- फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉगिन करें.
- अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
Direct link to apply for KVS Class 1 Admission 2025
कब जारी होगी लिस्ट?
कक्षा 1 के लिए चयनित और वेटिंग लिस्ट वाले रजिस्टर्ड छात्रों की पहली प्रोविजनल लिस्ट की घोषणा 25 मार्च को जारी की जाएगी. उसके बाद दूसरी लिस्ट 2 अप्रैल को और तीसरी लिस्ट 7 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी. सूचना बुलेटिन के मुताबिक, नए प्रवेश की उपलब्ध सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें शिक्षा के अधिकार के तहत आरक्षित होंगी, जबकि 15 प्रतिशत एससी के लिए, 7.5 प्रतिशत सीटें एसटी के लिए और 27 प्रतिशत सीटें ओबीसी- (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए आरक्षित होंगी.
ये भी पढ़ें
रजिस्टर्ड बच्चों की लिस्ट, पात्र बच्चों की लिस्ट, प्रोविजनल रूप से चयनित बच्चों की कैटेगरी वाइज लिस्ट, वेटिंग लिस्ट और बाद की लिस्ट अनिवार्य रूप से संबंधित विद्यालयों की वेबसाइट/सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी की जाएंगी. साथ ही स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी लिस्ट को चिपकाया जाएगा.
क्या फिर से शुरू होगा सांसद कोटा?
पहले केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों को सांसद कोटे के तहत भी एडमिशन मिलते थे, लेकिन अब ये नियम लागू नहीं है. हाल ही में लोकसभा में ये सवाल उठा था कि क्या फिर से केंद्रीय विद्यालयों में सांसद कोटे शुरू किए जाएंगे, जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने साफ कह दिया था कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मेडिकल ऑफिसर के 5248 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन