इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले कुलदीप यादव ने दी खुशखबरी, कौन हैं वंशिका जिनके प्यार में हुए क्लीन बोल्ड? • ˌ

इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले कुलदीप यादव ने दी खुशखबरी, कौन हैं वंशिका जिनके प्यार में हुए क्लीन बोल्ड? • ˌ
Just before the England tour, Kuldeep Yadav gave good news, who is Vanshika in whose love he got clean bowled?

Kuldeep Yadav Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एक नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसाने वाला यह बॉलर बचपन की दोस्त के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गया है. जी हां, कुलदीप यादव शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उन्हें दुल्हनिया मिल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका संग सगाई कर ली है. लखनऊ में आयोजित हुए फंक्शन में कुलदीप यादव-वंशिका की इंगेजमेंट हुई.

बचपन के दोस्त से सगाई
कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई कर ली है. कुलदीप और वंशिका ने 4 जून 2025 को लखनऊ में एक निजी समारोह में सगाई की. इस समारोह में दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त, जिनमें भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह भी शामिल थे. कुलदीप यादव के इंग्लैंड दौरे पर जाने से ठीक पहले यह सगाई हुई है, क्योंकि वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जल्द रवाना होने वाली है. सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें कुलदीप और वंशिका दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

कौन हैं वंशिका?

चलिए जानते हैं कुलदीप यादव की होने वाली दुल्हनिया के बारे में. दरअसल, वंशिका कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली हैं और वह एलआईसी में कार्यरत हैं. वंशिका और कुलदीप यादव बचपन के दोस्त हैं. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों एक नई पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. कुलदीप की सगाई समारोह में रिंकू सिंह समेत कई क्रिकेटर पहुंचे हैं.

आईपीएल 2025 का हिस्सा रहे कुलदीप

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया. कुलदीप यादव ने इस सीजन में 14 मैचों में 15 विकेट झटके. उन्होंने 7.07 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की. वे इस सीजन में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. हालांकि, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई. 539 रनों के साथ केएल राहुल इस सीजन में दिल्ली के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 14 मैचों में से 7 जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही.

इंग्लैंड सीरीज में आएंगे नजर

भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जल्द ही इंग्लैंड रवाना होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जानी है. इस दौरे के लिए कुलदीप यादव की टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जो एक्शन में नजर आएंगे. 2018 में लॉर्ड्स टेस्ट खेलने वाले कुलदीप को रवींद्र जडेजा के बाद स्पिनर के तौर पर दूसरी विकल्प के रूप में चुना जा सकता है.