Poonawalla Fincorp Share Price: पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसने निवेशकों को खुश कर दिया. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी का शेयर लगभग 9% चढ़कर ₹570.40 के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले यह ₹524.35 पर बंद हुआ था और दिन की शुरुआत में ही यह ₹529.55 पर खुला. सुबह लगभग 10:15 बजे तक यह शेयर ₹566 पर ट्रेड कर रहा था.
पूनावाला फिनकॉर्प एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. इसे पूनावाला ग्रुप ने 2021 में अक्वायर किया था. वहीं कोविड-19 की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी पूनावाला ग्रुप की कंपनी है. कोविड की वैक्सीन बनाने के बाद ही पूनावाला ग्रुप का नाम चर्चा में आया था.
AUM में बड़ी छलांग बनी तेजी की वजह
इस जबरदस्त तेजी की सबसे बड़ी वजह थी कंपनी की सितंबर तिमाही की मजबूत परफॉर्मेंस. पूनावाला फिनकॉर्प ने जानकारी दी कि 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का AUM 67.7% सालाना और 15.4% तिमाही आधार पर बढ़कर ₹47,625 करोड़ तक पहुंच गया. कंपनी के पास लगभग ₹6,200 करोड़ की लिक्विडिटी भी बनी हुई है, जो इसके मजबूत फाइनेंशियल स्थिति को दर्शाती है.
कंपनी ने बताया कि ये आंकड़े प्रारंभिक हैं और अभी ऑडिट प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. फिर भी, इससे निवेशकों में भरोसा और उत्साह दोनों देखने को मिला. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वो अपने रिस्क मैनेजमेंट और डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के साथ एक स्थायी और लाभदायक बिजनेस मॉडल पर फोकस कर रही है.
17 अक्टूबर को आएंगे आधिकारिक नतीजे
कंपनी के बोर्ड की अगली मीटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जिसमें सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर चर्चा और अनुमोदन किया जाएगा. यह मीटिंग निवेशकों के लिए और संकेत दे सकती है कि भविष्य में शेयर किस दिशा में बढ़ सकता है.
पिछली तिमाही में लाभ में गिरावट
हालांकि कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹292 करोड़ से घटकर ₹63 करोड़ रह गया, इसका कारण कुछ एकमुश्त खर्चे और पहले से किए गए प्रावधान रहे. लेकिन नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में बढ़ोतरी हुई, जो ₹576 करोड़ से बढ़कर ₹639 करोड़ पहुंच गई.
शेयर का प्रदर्शन: लगातार बढ़त में
अगर शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस साल अब तक इसमें 71% की भारी बढ़त हो चुकी है, जबकि सेंसेक्स केवल 4% बढ़ा है. पिछले एक साल में भी इस शेयर ने 36% का रिटर्न दिया है. अगस्त से लेकर अब तक पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर लगातार हरे निशान में है. अगस्त में 2%, सितंबर में 15% और अक्टूबर की शुरुआत में ही 13% की तेजी देखी गई है.