अपने इस शो के लिए करण जौहर हर एपिसोड के हिसाब से पैसे चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक एपिसोड के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं, और पूरे सीजन के लिए उनकी फीस 40 से 44 करोड़ रुपये तक होती है.
Koffee With Karan: TV के सबसे मसालेदार शो के हर एपिसोड के लिए इतनी फीस लेते हैं करण जौहर
