Preity Zinta Net Worth: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक प्रीति जिंटा इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबर है कि प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स IPL 2025 के फाइनल में पहुंच गई है।
ऐसे में चारों तरफ प्रीति जिंटा और उनकी आईपीएल की टीम को लेकर ही बातें हो रही हैं।
लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं प्रीति जिंटा
आपको बता दें कि आईपीएल की पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि एक बेहतरीन बिजनेसवुमेन भी हैं। वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। साल 2016 में प्रीति जिंटा ने लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी।
जीन गुडइनफ से शादी कर लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गई हैं एक्ट्रेस
-आपको बता दें कि जीन गुडइनफ अमेरिका स्थित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी एनलाइन एनर्जी में फाइनेंसियल डिपार्टमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। शादी के बाद प्रीति जिंटा लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि वह अक्सर भारत आती रहती हैं। फिलहाल वह आईपीएल 2025 के चलते भारत में ही हैं।
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा अब बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आती हैं। फिलाहल वह अपने दोनों बच्चों की परवरिश में काफी बिजी चल रही हैं। हालांकि जल्द ही प्रीति जिंटा फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।
कितनी है प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति?
-प्रीति जिंटा एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। वह आईपीएल से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट तक से तगड़ी कमाई करती है। प्रीति टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।
-प्रीति जिंटा एक्टिंग, बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों कमाती है। आपको बता दें कि प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्म लाहौर 1947 में काम कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपए की फीस दी जा रही है। वहीं एक विज्ञापन के लिए एक्ट्रेस 1.5 से लेकर 2 करोड़ रुपए तक वसूलती हैं।
आईपीएल में कितनी है प्रीति जिंटा की इंवेस्टमेंट
-जानकारी के अनुसार प्रीति जिंटा साल 2008 में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर बनी थीं। मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार प्रीति जिंटा ने उस वक्त इस टीम पर 35 करोड़ रुपए इंवेस्ट किए थे, जो अब बढ़कर 350 करोड़ रुपए हो गई है। 2008 में पंजाब किंग्स जब शुरू हुई थी तब 76 मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी, जिसकी वैल्यू बढ़कर 2022 तक 925 मिलियन डॉलर हो गई है।
-आपको बता दें कि आईपीएल में टिकट सेलिंग से जो कमाई होती है उसमें भी आईपीएल टीम्स के मालिकों का हिस्सा होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के मालिकों के पास टिकट सेलिंग का 80 फीसदी हिस्सा जाता है। वहीं स्पॉन्सरशिप के जरिए भी टीम पैसा कमाती है।
प्रीति जिंटा की आलीशान प्रॉपर्टीज
-प्रीति जिंटा कई प्रॉपर्टीज की मालकिन हैं। द फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा के पास मुंबई के पाली हिल्स इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
-इसके अलावा प्रीति जिंटा के होमटाउन शिमला में भी उनका एक शानदार घर है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है। फिलहाल प्रीति जिंटा अपने पति और बच्चों के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं। वहां पर भी उनका बेवर्ली हिल्स में बहुत बड़ा घर है।
प्रीति जिंटा की महंगी गाड़ियां
प्रीति जिंटा को लग्जीरियस कारों का भी शौक है। उनके पास लेक्सस एलएक्स 400 क्रॉसओवर है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये के आसपास है। इसके अलावा उनके पास पोर्शे, मर्सिडीज बेंज ई क्लास और बीएमडब्ल्यू की 2 गाड़ियां मौजूद हैं।