
जब भी हमें कहीं दूर जाना होता है तो हम या तो एक्सप्रेसवे या फिर हाईवे का रास्ता अपनाते हैं ताकि हम वहां जल्दी पहुंच सकें ! इसके अलावा एक और वजह यह भी है कि इन पर जाम लगभग नहीं लगता ! आज के समय में कहीं भी जाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है ! हाईवे और एक्सप्रेसवे की वजह से दूर पहुंचने में समय की बर्बादी कम होती है ! लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक्सप्रेसवे और हाईवे में क्या अंतर होता है ! ज्यादातर लोगों को इसके अंतर के बारे में पता नहीं होगा ! चलिए आज हम आपको बताते हैं !
एक्सप्रेसवे और हाईवे में क्या अंतर है, जानिए यहाँ
एक्सप्रेसवे और हाईवे में क्या अंतर होता है
हाईवे और एक्सप्रेसवे दो ऐसे नाम हैं, जिन्होंने मीलों की दूरी को घंटों में बदल दिया ! हाईवे और एक्सप्रेसवे दोनों ही सड़कें हैं, लेकिन एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं ! देश में एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है ! हाईवे के मुकाबले एक्सप्रेसवे पर वाहन काफी तेज गति से दौड़ते हैं ! एक्सप्रेसवे ज्यादा ऊंचाई पर बनाए जाते हैं ! हाईवे 2 से 4 लेन चौड़ी सड़क होती है, जबकि एक्सप्रेसवे 6 से 8 लेन चौड़ी होती है ! एक्सप्रेसवे के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास रैंप बनाए जाते हैं ! एक्सप्रेसवे के जरिए सीमित जगहों पर ही वाहन प्रवेश कर सकते हैं ! पर दुर्घटना की संभावना कम होती है ! सरल शब्दों में कहें तो हाईवे वह सड़क है जो एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ती है !
इस समय कितने एक्सप्रेसवे और हाईवे हैं
अगर देश में एक्सप्रेसवे की बात करें तो इनकी कुल संख्या 23 है, जबकि 18 पर काम चल रहा है ! वहीं, अगर हाईवे की बात करें तो इनकी कुल संख्या 599 है ! हाईवे की लंबाई की बात करें तो यह करीब 1.32 लाख किलोमीटर है ! इसमें नेशनल हाईवे NH44 को देश का सबसे लंबा हाईवे कहा जाता है ! इसकी कुल लंबाई 3745 किलोमीटर है ! यह हाईवे श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाता है !
स्पीड लिमिट और टोल
हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों को एक्सप्रेसवे के मुकाबले कम टोल देना पड़ता है ! रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 4000 किलोमीटर है ! एक्सप्रेसवे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किए गए हैं ! हाईवे पर अधिकतम सीमा 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है !