संसद की 24 स्थायी समिति का गठन, जानें कौन बने किस विभाग के अध्यक्ष?

संसद की 24 स्थायी समिति का गठन, जानें कौन बने किस विभाग के अध्यक्ष?

संसदीय समितियों का गठन

संसद की 24 स्थायी समितियों का गठन किया गया है. इसके मुताबिक, शशि थरूर विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे. राजीव प्रताप रूडी को भी इस बार जिम्मेदारी मिली है. रूडी जल संसाधन मंत्रालय से जुड़ी समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. टीएमसी सांसद डोला सेना वाणिज्य से जुड़ी समिति की अध्यक्ष बनाई गई हैं. वहीं, बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल गृह मामलों से जुड़ी समिति के अध्यक्ष बने हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को महिला, बाल विकास, शिक्षा और युवा मामलों की स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

Insolvency and Bankruptcy code select committee का अध्यक्ष बैजंयत पांडा को बनाया गया. जनविश्वास बिल पर सेलेक्ट कमेटी का अध्यक्ष बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को बनाया गया गया है. भाजपा सांसद बृजलाल को कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

  • डीएमके सांसद टी शिवा-उद्योग
  • जेडीयू सांसद संजय कुमार झा- परिवहन
  • राम गोपाल यादव- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे- संचार और आईटी
  • राधा मोहन सिंह- रक्षा
  • भर्तृहरि महताब- वित्त
  • सी एम रमेश- रेलवे
  • कीर्ति आजाद-रसायन एवं उर्वरक
  • अनुराग सिंह ठाकुर- कोयला, खनन और स्टील

विभागों से संबंधित स्थायी समितियां

विभागों से संबंधित स्थायी समितियों की संख्या 24 है. इनके अंदर केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग आते हैं. इनमें से प्रत्येक समिति में 31 सदस्य होते हैं. 21 लोकसभा से और 10 राज्य सभा से.

1.वाणिज्य संबंधी समिति

2.गृह कार्य संबंधी समिति

3.मानव संसाधन विकास संबंधी समिति

4.उद्योग संबंधी समिति

5.विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी समिति

6.परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी समिति
7.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी समिति

8.कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी समिति

9.कृषि संबंधी समिति

10.सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति

11.रक्षा संबंधी समिति

12.ऊर्जा संबंधी समिति

13.विदेशी मामलों संबंधी समिति

14.वित्त संबंधी समिति

15.खाद्य, नागरिक पूर्ति और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति

16.श्रम संबंधी समिति

17.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी समिति

18.रेल संबंधी समिति

19.शहरी विकास संबंधी समिति

20.जल संसाधन संबंधी समिति

21.रसायन और उर्वरक संबंधी समिति

22.ग्रामीण विकास संबंधी समिति

23.कोयला और इस्पात संबंधी समिति

24.सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *