हफ्ते में सिर्फ 10 घंटे काम और महीना 22 लाख की कमाई! जानें एमिली ओडियो-सटन का ऑनलाइन बिजनेस मॉडल

हफ्ते में सिर्फ 10 घंटे काम और महीना 22 लाख की कमाई! जानें एमिली ओडियो-सटन का ऑनलाइन बिजनेस मॉडल

फ्लोरिडा की रहने वाली एमिली ओडियो-सटन ने अपनी 9-5 जॉब के साथ-साथ 2022 में एक ऑनलाइन प्रिंट-ऑन-डिमांड स्टोर शुरू किया, जिसने उनकी सालाना आय लगभग 2 करोड़ रुपये (लगभग $236,000) तक पहुंचा दी। एमिली इस बिजनेस में हफ्ते में केवल 10 घंटे काम करती हैं, ज्यादातर काम अपने लैपटॉप से घर बैठे करती हैं और उनका मासिक इनकम करीब 22 लाख रुपये है।

बिजनेस कैसे काम करता है?

एमिली अपने टी-शर्ट डिजाइनों को Canva जैसे टूल से बनाती हैं और Printify के जरिए ऑर्डर पूरी करती हैं। उन्होंने शुरुआत में सेलिब्रेशन थीम वाली टी-शर्ट्स डालीं, लेकिन भीड़ भरे मार्केट को देखकर अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाकर मग्स, मोमबत्तियां, बैग्स और जर्नल्स जैसे गिफ्ट आइटम्स पर फोकस किया, जिससे सफलता मिली।

कम लागत और कम रिस्क

  • बिजनेस की शुरुआत $40 (लगभग 3,000 रुपये) से की जा सकती है।
  • Canva Pro मासिक $10 (लगभग 800 रुपये)
  • Etsy पर दुकान खोलने का शुल्क $15 (लगभग 1,200 रुपये)
  • रिसर्च टूल eRank की कीमत $6 (लगभग 500 रुपये)
  • सबसे बड़ा रिस्क समय की लगात और सीखने का प्रोसेस होता है।

सफलता की कहानी – इमोशनल कनेक्शन

एमिली खुद को क्रिएटिव नहीं मानतीं, वे एक ‘टेम्प्लेट विधि’ अपनाती हैं जिसमें सिंपल ब्लैक-व्हाइट डिजाइन और टेक्स्ट शामिल होता है। सफल टेम्प्लेट में नए शब्द जोड़कर नए-नए डिजाइंस बनाती हैं। साथ ही ChatGPT और Pinterest का उपयोग करके मार्केट रिसर्च करती हैं। उनका मकसद अपने प्रोडक्ट्स के जरिए लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना है।

एमिली का अनुभव

“आप इस बिजनेस को अपनी गति से सीख सकते हैं। यह कम जोखिम वाला है और सही मेहनत व सही तरीका अपनाने पर काफी लाभदायक साबित हो सकता है,” एमिली का कहना है।


एमिली की सफलता दिखाती है कि डिजिटल युग में कम समय और सीमित निवेश से भी करोड़ों की कमाई संभव है, खासकर प्रिंट-ऑन-डिमांड जैसे मॉडल से जहां जोखिम कम और लाभ अधिक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *