Difference Between Log in and Sign in: इंटरनेट और मोबाइल ऐप्स की दुनिया में हम रोजाना Log in और Sign in जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लोगों को लगता है कि ये दोनों शब्द एक ही हैं, जबकि इनके बीच थोड़ा बहुत फर्क होता है. आइए जानते हैं इन शब्दों का सही मतलब और कब किसका इस्तेमाल होता है.
Login का मतलब क्या है?
Login का सीधा अर्थ है पहले से बने अकाउंट में प्रवेश करना. जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप पर यूजरनेम और पासवर्ड डालते हैं तो आप Log in करते हैं. यानी यह प्रोसेस उस अकाउंट तक पहुंचने का है जिसे आपने पहले ही बना लिया है. उदाहरण के लिए Gmail या Facebook खोलने के लिए यूजर ID और पासवर्ड डालना Log in कहलाता है.
Sign in का मतलब क्या है?
Sign in भी अकाउंट को एक्सेस करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है, यानी यदि आप फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाते हैं तब साइन-इन करने के लिए कहा जाता है. यह ज्यादा यूजर फ्रेंडली शब्द है. टेक कंपनियां यूजर्स को सरल अनुभव देने के लिए Sign in का इस्तेमाल करती हैं. यानी दोनों का काम लगभग एक जैसा है, फर्क सिर्फ टर्मिनोलॉजी का है. उदाहरण के लिए Google या Microsoft के प्लेटफार्म पर आप Sign in देखते हैं.
क्या Log in और Sign in में कोई बड़ा फर्क है?
असल में Log in और Sign in दोनों का मतलब अकाउंट तक पहुंचना ही है. लेकिन Sign in शब्द ज्यादा आधुनिक और उपयोगकर्ता के लिए आसान माना जाता है, जबकि Login थोड़ा तकनीकी और पारंपरिक शब्द है. यही कारण है कि नई वेबसाइट्स और ऐप्स अक्सर Sign in को प्राथमिकता देती हैं.
Log in, Sign in और Sign up में क्या फर्क है?
Login और Sign in के अलावा Sign Up शब्द का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. ऑनलाइन दुनिया में ये तीन शब्द सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं, लेकिन इनके मायने अलग-अलग होते हैं. Sign up का मतलब होता है नया अकाउंट बनाना, यानी पहली बार किसी वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना. वहीं Sign in और Log in का मतलब एक ही होता है, जो पहले से बने अकाउंट में यूजरनेम और पासवर्ड डालकर प्रवेश करने की प्रोसेस है. आसान भाषा में कहें तो Sign up का अर्थ है नया अकाउंट बनाना और Sign in/Log in का अर्थ है बने हुए अकाउंट को एक्सेस करना.