डोली की जगह सजा ली बेटी की अर्थी, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाप !

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपनों के हाथों अपनों का खून बहाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सौतेली बेटी और सौतेले पिता के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी रूप (Step Father Killed Daughter) अख्तियार कर लिया। बौखलाए सौतेले पिता ने बेटी सिमरन के ऊपर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। गंभीर हालत में सिमरन को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।

डोली की जगह सजा ली बेटी की अर्थी, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाप !

पिता-पुत्री के बीच थी अनबन

यह पूरा मामला जिले के महानगर क्षेत्र स्थित विज्ञानपुरी की है। जहां, विकास पांडेय ने सोमवार शाम करीब आठ बजे अपनी सौतेली बेटी सिमरन की चाकू मारकर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि सिमरन के पिता जागेश की मौत के बाद उसकी मां ने विकास पांडेय से दूसरी शादी कर ली थी। शादी के बाद से ही मृतका (Step Father Killed Daughter) का उसके सौतेले पिता से विवाद होता रहता था और दोनों में अनबन रहती थी। घटना के दिन इस रिश्ते और विरासत को लेकर विवाद हो गया और पिता पुत्री के बीच खूनी जंग छिड़ गई।

छानबीन में जुटी पुलिस

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पिता और पुत्री के बीच रिश्ते और विरासत को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और सौतले पिता ने चाकू से बेटी पर ताबड़तोड़ हमला (Step Father Killed Daughter) कर दिया। बेटी को बचाने के लिए मां बीच में कूदी लेकिन दरिंदे ने उसे भी घायल कर दिया। आनन फानन में युवती को अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।