महिला को कूड़ेदान में पड़े मिले 30 नए आईफोन, जानिए फिर उसने क्या किया जो दुनियाभर में छा गई “ > ‧‧ .

महिला को कूड़ेदान में पड़े मिले 30 नए आईफोन, जानिए फिर उसने क्या किया जो दुनियाभर में छा गई “ > ‧‧ .
The woman found 30 new iPhones lying in the dustbin, know what she did then .. which spread all over the world

एक चीनी महिला और उसके भाई को करीब 30 हजार अमेरिकी डॉलर की कीमत के 30 नए आईफोन 14 प्रो कूड़ेदान में मिल गए. इसके बाद उसने यह फोन लौटाए तो वह चर्चा का विषय बन गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपने एक रिपोर्ट में बताया कि मध्य चीन के हेनान प्रांत की महिला जिसका नाम चाई है, उसने बताया कि उसके छोटे भाई को हाल ही में सुबह कचरा फेंकते समय उनके फ्लैट के नीचे दो कूड़ेदानों में नए फोन मिल गए तो उसने तत्काल महिला को बुलाया. जब दोनों ने मिलकर कूड़ेदान को सही से खंगालने की कोशिश की तो उन्हें 30 आईफोन मिले हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे ये आईफोन कूड़ेदान में पहुंच गए थे. महिला को जब ये सभी आईफोन मिले तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और पुलिस ने जांच की और पाया कि जिस व्यक्ति ने फोन खोए थे वह एक कूरियर ब्यॉय था जिसने एक दिन पहले गलती से इन आईफोन के डिब्बों को सड़क पर छोड़ दिया था. लियू नाम के डिलीवरी मैन ने हेनान सिटी रिपोर्ट को बताया कि उसने अपने पैकेजों की व्यवस्था करते समय सड़क पर डिब्बे के ऊपर पांच बक्से रखे, जिनमें से प्रत्येक में 10 नए आईफोन 14 प्रो मॉडल थे, लेकिन जब वह वहां से निकला तो वहीं भूल गया.

लियू ने आगे बताया कि जब उन्हें अगले दिन ही नुकसान का पता चला और वे डर गए थे, इधर उसके निकलने के बाद एक महिला वहां पहुंच गई और उसने सभी आईफोन को कूड़ेदान में फेंक दिए थे, उस महिला क्लीनर ने आईफोन को नहीं पहचाना और उन्हें खोलने में विफल रहने के बाद उन्हें वहीं छोड़ दिया फिर कूड़ेदान में फेंक दिया.

फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस डिलीवरी मैन को बुलाया और उसके सभी आईफोन उसे सुपुर्द कर दिए गए. पूरी कहानी सुनकर डिलीवरी मैन काफी भावुक नजर आया और उसने महिला को धन्यवाद दिया. उसने बताया कि वह बहुत बड़ा कर्जदार हो जाता. इधर महिला की ये दरियादिली दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *