बदलते मौसम में फ्लू होने पर 5 साल से छोटे बच्चों में क्या लक्षण दिखते हैं, डॉक्टरों से जानें

बदलते मौसम में फ्लू होने पर 5 साल से छोटे बच्चों में क्या लक्षण दिखते हैं, डॉक्टरों से जानें

बदलते मौसम में बच्चों को फ्लूImage Credit source: Rebecca Nelson/The Image Bank/Getty Images

Flu Symptoms in Children Under 5 : जिस तरह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, उसी तरह फ्लू के मामले भी बढ़ रहे हैं. इस बदलते मौसम में छोटे बच्चों में फ्लू के मामले भी काफी बढ़ रहे है. सबसे अधिक 5 साल से कम उम्र के बच्चे फ्लू की चपेट में आ रहे हैं, क्योंकि उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से विकसित नहीं होती. इसलिए माता-पिता को ये जानना जरूरी है कि इतने छोटे बच्चे में फ्लू के लक्षण क्या होते हैं, ताकि समय रहते बीमारी को पहचान कर इलाज करवाया जा सके.

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के लक्षण सामान्य सर्दी जुकाम से अलग और गंभीर हो सकते हैं. तेज बुखार के साथ लगातार खांसी-जुकाम, गले में खराश, भूख न लगना, थकान, सांस लेने में दिक्कत और पेट से जुड़ी समस्या दिख सकती है. से सब संकेत बताते हैं कि बच्चा फ्लू का शिकार हो चुका है. ऐसे में डिटेल में समझिए ये लक्षण कब दिखते हैं और डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए.

5 साल से छोटे बच्चों में फ्लू के आम लक्षण

गाजियाबाद के जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग में डॉ विपिन चंद्र उपाध्याय बताते हैं किफ्लू होने पर सबसे पहले जो बदलाव शरीर मे दिखता है तो है बुखार का आना. छोटे बच्चों में अचानक से शुरू होता है और 101 डिग्री से लेकर 103 डिग्री तक बुखार पहुंच जाता है. सामान्य सर्दी वाले बुखार से ये अलग होता है. इस बुखार मे बच्चा जल्दी थक जाता है, शरीर में ताकत नहीं रहती, सुस्ती बनी रहती. 2 या 3 दिन से अधिक बुखार हो तो ये फ्लू का संकेत हो सकता है.

  1. खांसी और जुकाम

नाक में पानी जैसा पतला म्यूकस निकलने लगे, जो बाद में गाढ़ा हा रहा है जो फ्लू का लक्षण हो सकता है. इसमें लगातार खांसी और नाक बहने के साथ छींक भी बढ़ जाती है. ऐसे लक्षणों में बच्चे ठीक से सो नहीं पाते और वो चिड़चिड़े हो जाते हैं.

  1. गले में खराश

फ्लू वायरस, सीधा लगे को प्रभावित करता है. बच्चों में गले में दर्द, खराश या जलन हो सकती है. कई बार खाना खाने या तरल पदार्थ जैसे दूध पीने में भी तकलीफ हो सकती है. क्योंकि फ्लू में गले में दर्द भी होना शुरू हो जाता है. ये संकेत बताता है कि फ्लू अब गले तक पहुंच गया है.

  1. भूख कम लगना

फ्लू पहचानने का एक और संकेत है भूख का कम हो जाना. छोटे बच्चे दूध, पानी या खाना खाने से भी मना करते हैं. की बार बच्चे खाने के नाम से ही परेशान हो जाते हैं और रोने लगते हैं. जिसकी वजह से शरीर कमजोर भी होने लगता है, शरीर में पानी की कमी हो जाती है.

  1. थकान और चिड़चिड़ापन

फ्लू के कारण बच्चे जल्दी थक जाते हैं और खेल-कूद में भी उनका मन नहीं लगता. ऐसे में बच्चे ज्यादातर समय लेटे रहते हैं. इसके साथ ही वे बिना वजह रोते हैं या चिड़चिड़े हो जाते हैं. ऐसे में मां-बाप को सतर्क रहना चाहिए और समय रहते डॉक्टर से संपर्क करें.

  1. सांस लेने में दिक्कत

बच्चों में फ्लू होता है तो इसका असर फेफड़ों पर भी पड़ता है. ऐसे में सांस लेने में परेशानी, सीने में घरघराहट या तेज सांसें लेने जैसे लक्षण दिखते हैं. ये स्थिति गंभीर हो सकती है, इसमें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. कई बार ये बढ़कर निमोनिया में भी बदल सकता है.

  1. उल्टी या दस्त

कई बार बच्चों में फ्लू के साथ पेट की समस्याएं भी होने लगती है. जैसे उल्टी, मतली या दस्त भी हो सकते हैं. इसके कारण कई बार बच्चों में कमजोरी आ जाती है. दस्त और उल्टी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.