
BCCI की वजह से बच गए राहुल. (Photo: PTI)
ऑस्ट्रेलिया से लगातार पांच टेस्ट खेलने के बाद अब टीम इंडिया को अपने घर पर इंग्लैंड से लगातार आठ मैच खेलने हैं. पहले इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. हालांकि अब तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे सीरीज में मौका दिया जाएगा. जबकि पहले उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिए जाने की बात चल रही थी. BCCI ने अचानक से यू-टर्न लेकर राहुल पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लटकने वाली तलवार से बचा लिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे राहुल
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि राहुल का वनडे सीरीज में खेलना तय माना जा रहा है. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि राहुल को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा, लेकिन अब उन्हें मौका दिए जाने की बात कही जा रही है. सूत्र ने बताया कि ‘बीसीसीआई ने अपने पहले के फैसले पर विचार किया और अब उन्हें वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा ताकि वह फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ मैच खेलकर तैयारी कर सकें.’
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना हो जाता मुश्किल!
बीसीसीआई के पहले लिए गए फैसले के चलते केएल राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी मुश्किल हो जाता. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने दुबई जाएगी. चैमियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी. माना जा रहा था कि अगर राहुल को वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया जाता तो उनकी जगह कोई और खिलाड़ी खेलता. उसके शानदार प्रदर्शन के चलते उसे चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका दिया जा सकता था. ऐसे में राहुल के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी मुश्किल हो जाता. हालांकि अब स्टार खिलाड़ी को इस तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं हुआ टीम इंडिया का ऐलान
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. इस ICC टूर्नामेंट के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. जल्द ही सेलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे टीम के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का एलान भी कर सकते हैं.