IPL 2025 का शेड्यूल बदला, कोलकाता में नहीं होगा KKR का ये मैच “ • ˌ

IPL 2025 का शेड्यूल बदला, कोलकाता में नहीं होगा KKR का ये मैच

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव (फोटो-पीटीआई)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है लेकिन इसकी शुरुआत होने से पहले ही इसका शेड्यूल बदल गया है. दरअसल इस लीग के एक मैच का शेड्यूल बदलना पड़ा है. केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मैच का वेन्यू बदल गया है. ये मुकाबला पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था लेकिन अब ये मुकाबला गुवाहाटी में होगा.ये फैसला कोलकाता में राम नवमी के उत्सव की वजह से लिया गया. दरअसल कोलकाता पुलिस ने ये जानकारी दी कि वो इस दिन पूरी सुरक्षा नहीं दे पाएंगे.

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को नुकसान

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ये जानकारी दी. स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने साफ कर दिया है कि राम नवमी के दिन शहर में 20,000 से अधिक जुलूस निकलने की वजह से वे मैच के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हमने BCCI को मैच का शेड्यूल बदलने के लिए कहा, लेकिन शहर में बाद में मैच आयोजित करने की कोई गुंजाइश नहीं है. अब ये मैच गुवाहाटी में होगा.’ बता दें कोलकाता से ये मैच गुवाहाटी जाने का मतलब ये है कि इससे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को नुकसान होगा. इस मैच से CAB काफी पैसा कमा सकती थी लेकिन अब ये पैसा असम क्रिकेट एसोसिएशन की जेब में जाएगा.

(खबर अपडेट हो रही है)