किशोर ने पिज्जा खाकर पी कोल्ड ड्रिंक, पेट में हुआ दर्द; देखते ही देखते तोड़ दिया दम…· “ >.

किशोर ने पिज्जा खाकर पी कोल्ड ड्रिंक, पेट में हुआ दर्द; देखते ही देखते तोड़ दिया दम…· “ >.

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक किशोर के पेट में अचानक दर्द उठा। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां महज कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई। इसके अलावा डायरिया से पीड़ित चार अन्य मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदलते मौसम के साथ इन दिनों अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ दिख रही है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी का है। यहां के निवासी प्रदीप राठौर के 14 वर्षीय पुत्र अक्षय राठौर ने शुक्रवार की शाम कोल्ड ड्रिंक पीने के साथ पिज्जा खाया। शनिवार की रात अचानक उसे पेट में तेज दर्द उठा। परिजन जब तक कुछ समझ पाते उसकी हालत बिगड़ने लगी। घर के लोग आनन फानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका इलाज शुरू हुए 15 से 20 मिनट ही हुआ होगा कि उसने दम तोड़ दिया।

बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। वहीं बदलते मौसम के साथ मरीजों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में 577 मरीज पहुंचे इनमें बुखार, डायरिया, पेट दर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। डायरिया से पीड़ित चार मरीजों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएमएस ने देखी इमरजेंसी व्यवस्था
सीएमएस डॉ. मदनलाल शनिवार को सक्रिय दिखाई दिए। उन्होंने इमरजेंसी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक इमरजेंसी रूम में सीएमएस मौजूद रहे। सीएमएस ने निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले मरीजों को समय से उचित उपचार दिया जाए। सीएमएस ने बताया कि अक्षय राठौर को गंभीर हालत में लाया गया था। उसे हर संभव उपचार दिया लेकिन उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *