
किंग से किसका लुक लीक हो गया?
King Shah Rukh Khan: इस वक्त दो खान अपनी फिल्मों की तैयारियों में जुट गए हैं. एक ओर जहां सलमान खान एक शेड्यूल खत्म कर लौटे हैं. तो दूसरी ओर शाहरुख खान भी बेटे की डेब्यू सीरीज स्ट्रीम होने के बाद काम पर लग गए हैं. आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए उन्हें काफी तारीफ मिल रही है. जिसके बाद वो पोलैंड लौट गए, जहां पूरी टीम मौजूद है. बीते दिनों दीपिका पादुकोण ने एक तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी. इधर शूट दोबारा शुरू ही हुआ था कि बड़ी तस्वीरें लीक हो गईं. अब डायरेक्टर साहब इसे कैसे रोकेंगे, यह जानने से पहले तीनों ही तस्वीरें देख लीजिए.
X पर शाहरुख खान के एक फैन पेज ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो हैट लगाए एकदम स्वैग से एंट्री ले रहे हैं. व्हाइट शर्ट पहनी है, जिसके बटन खुले हैं. वहीं बॉडी में टैटू बनाए हुए हैं. उनकी बॉडी में एक जगह किंग भी लिखा दिख रहा है. सॉल्ट एंड पेपर लुक में वो काफी जच रहे हैं, जो पिछली कई फिल्मों से अलग और न्यू है. पर सबसे ज्यादा ध्यान अभिषेक बच्चन की तस्वीरों ने खींचा.
किंग की तीन वायरल तस्वीरों में कौन?
शाहरुख खान की लीक तस्वीर के अलावा सुहाना खान भी नजर आईं. वो ब्राउन टॉप एंड क्रीम पैंट पहने दिखीं. यह एकदम वैसा ही लुक है, जैसी उनकी पहली तस्वीर पोलैंड से सामने आई थी. यानी ड्रेस में बदलाव है, लेकिन लुक, हेयरस्टाइल लगभग वैसा ही है. इसी फिल्म से सुहाना थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. यह भी जानकारी मिली है कि शाहरुख खान ने दीपिका और बेटी सुहाना के साथ हाई ऑक्टेन सीन शूट किया है. वहीं फिल्म में अभिषेक बच्चन भी है, जो विलेन बनने वाले हैं. अब एक्टर की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है.
Latest look of Abhishek Bacchan with new hairstyle for #King pic.twitter.com/Yl5SsVKYWP
— SRK Fans United (@SRKUnited_) September 20, 2025
दरअसल अभिषेक बच्चन भी पोलैंड पहुंच गए हैं, ऐसी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिल रही है. उनका कोट-पैंट में लुक सामने आया है. जो एकदम शाहरुख खान जैसा है. सफेद दाढ़ी, न्यू हेयर स्टाइल में अभिषेक बच्चन काफी जच रहे हैं. एक्टर के हाथ यह एक बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें मेन विलेन वो ही होंगे, जो शाहरुख खान से भिड़ने वाले हैं. बीते दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें काफी कूल लुक में नजर आ रहे थे.
Megastar SRK and Suhana Khan from the sets of #King pic.twitter.com/HFNCBoQ9wC
— SRK Fans United (@SRKUnited_) September 20, 2025
अक्षय ओबेरॉय ने दिया हिंट
अक्षय ओबेरॉय की भी फिल्म में एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें उनके वीडियो में वही लोकेशन दिख रही है, जहां शाहरुख खान और सुहाना शूट करते नजर आए थे. इस फिल्म का फिलहाल काम चल रहा है. लेकिन एक लंबी चौड़ी कास्ट फिल्म का हिस्सा है.