
‘किंग’ के सेट वीडियो लीक
King Video Leak: शाहरुख खान इन दिनों जमकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट KING पर काम कर रहे हैं. भारत से 5000KM दूर शाहरुख जमकर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आए दिन पोलैंड से फिल्म के सेट की वीडियो और तस्वीरें लीक होती रहती हैं. सेट से शाहरुख का लुक भी लीक हो चुका है. इसी बीच किंग के सेट एक नया वीडियो लीक हुआ है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. वहीं शाहरुख के यंग लुक ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कड़ी सुरक्षा के बीच शाहरुख खान अपनी टीम के साथ पोलैंड में शूटिंग कर रहे हैं. वायरल क्लिप में शाहरुख दमदार एक्शन करते हुए और कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं किंग खान अपने नए लुक में काफी यंग और फिट नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने फैन्स की एक्साइटमेंट लेवल को काफी बढ़ा दिया है.
पोलैंड से लीक हुआ शाहरुख का वीडियो
लीक हुए वीडियो में रात के दौरान की शूटिंग दिखाई दे रही है. यूरोपीय शहर की सड़कों पर एक तेज़-तर्रार मोटरसाइकिल एक जीप का पीछा करती नजर आ रही है. माना जा रहा है कि शाहरुख खुद इस सीन को परफॉर्म कर रहे हैं. बाइक स्टंट वाले इस सीन को देख फैन्स काफी खुश हैं. इस फिल्म का निर्माण बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है, जिसमें इंटरनेशनल स्टंट क्रू और पूरे शहर को सड़कों पर शूटिंग के लिए बंद कर दिया गया है. यह क्लिप इस बात का पुख्ता सबूत है कि किंग को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा.
Chase Sequence Covered by Polish Media 🔥🔥#King pic.twitter.com/VPtc4C5Ddq
— Priyanka 👑 (@iPriiyanka) October 2, 2025
नया लुक देख दीवाने हुए शाहरुख के फैन्स
एक्शन से ज़्यादा, शाहरुख खान के लुक ने फैन्स को दीवाना बना दिया है. लीक हुए वीडियो में शाहरुख पहले से कहीं ज़्यादा शार्प, फिट और यंग दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके नए लुक को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
खबर है कि शाहरुख इस फिल्म में एक विलेन या “बुरे हीरो” की भूमिका निभाएंगे, जो उनकी आम भूमिकाओं से हटकर है. यह नया, एक्शन से भरपूर अवतार उनके निभाए गए ग्रे शेड्स वाले किरदारों से मेल खाता है. वहीं वायरल तस्वीर में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं. हालांकि उनका चेहरा तो नहीं दिख रहा है, बस उनकी पीठ नजर आ रही है.