KING: बाप रे बाप… शाहरुख खान का बड़ा एक्शन, ‘किंग’ से Leak हो गया वीडियो, आ गए 3 धांसू अपडेट

KING: बाप रे बाप... शाहरुख खान का बड़ा एक्शन, 'किंग' से Leak हो गया वीडियो, आ गए 3 धांसू अपडेट

शाहरुख खान की फिल्म से वीडियो हो गया लीक

KING Video Leaked: शाहरुख खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यूं तो 2023 में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जैसा भौकाल काटा था, अब उनसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा है. शाहरुख खान इस बात को जानते हैं और मानते भी हैं. यही वजह है कि ज्यादा वक्त लेकर फिल्म बनाई जा रही है. ‘किंग’ से अब क्योंकि उनकी बेटी सुहाना थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में वो कोई चांस नहीं लेना चाहते. फिल्म का शूट फिलहाल पोलैंड में चल रहा है. जहां वो बेटे की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के स्ट्रीम होने के बाद चले गए थे. अब एक्टर की फिल्म के सेट से लगातार फोटो-वीडियो वायरल है. नया सीन देखकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

शाहरुख खान की ‘किंग‘ में एक लंबी चौड़ी टीम काम कर रही है. फिलहाल सुहाना खान ही पिता के साथ शूट में हैं. हालांकि, कुछ और एक्टर्स जो शामिल हैं, उनमें दीपिका पादुकोण भी हैं. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी थी. अब सेट से वीडियो लीक होने के साथ ही तीन धांसू अपडेट भी सामने आ गए हैं. जानिए वो क्या हैं?

शाहरुख की किंग का वीडियो लीक

हाल ही में X पर एक वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है. जिसमें सड़क के बीचों-बीच एक गाड़ी आती है, जो दूसरी गाड़ी के ऊपर चढ़ी हुई है. साथ ही उसमें जोरदार धमाका हो गया है. पूरा वीडियो उस स्क्रीन से बनाया गया है, जिसमें शूटिंग चल रही थी. कहा जा रहा है कि वो किंग में न सिर्फ एकदम नए अंदाज में दिखेंगे, बल्कि एक्शन भी सॉलिड होने वाला है. फिल्म से पहले भी उनका लुक सामने आ चुका है. जिसे काफी पसंद भी किया गया था. हालांकि, इन वीडियो ने फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ा दिया है.

फिल्म को लेकर साथ ही तीन धांसू अपडेट भी मिल गए हैं. नए वीडियो से क्लियर पता लग रहा है कि फिल्म में एक कार चेज सीक्वेंस होने वाला है. जिसे बड़े स्केल पर शूट किया गया. किंग में कई एक्सपेंसिव कार का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे एक्शन सीन्स में दिखाया जाएगा. जिसकी फैन्स काफी तारीफ भी करते दिख रहे हैं. वहीं, शाहरुख की तस्वीरों के बाद लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर भी बताना चालू कर दिया है. जबकि अभी रिलीज में लंबा वक्त लगने वाला है. सिद्धार्थ आनंद ने भी कुछ दिनों पहले ही एक तस्वीर सेट से शेयर की थी. देखना होगा कि यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *