खेसारी लाल की वो पिक्चर जिसमें उनके बेटे ने भी किया है काम, फौजी बनकर कमाए करोड़ों, है भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म

खेसारी लाल की वो पिक्चर जिसमें उनके बेटे ने भी किया है काम, फौजी बनकर कमाए करोड़ों, है भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म

खेसारी लाल यादव की फिल्म

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर बार अपनी फिल्मों से कुछ नया कर दिखाते हैं. चाहे रोमांस हो, एक्शन या फिर देशभक्ति—खेसारी का अंदाज हमेशा हटकर होता है. लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिससे पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री गर्व महसूस कर रहा है. उन्होंने अपनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से न केवल रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि इसे भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बना दिया.

‘रंग दे बसंती’ का बजट भोजपुरी सिनेमा के हिसाब से चौंकाने वाला है. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म पर करीब 7 से 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ये पहली बार हुआ जब किसी भोजपुरी फिल्म को इतनी बड़ी लागत से बनाया गया. फिल्म में विशाल सेट, दमदार एक्शन, और बेहतरीन लोकेशन का इस्तेमाल किया गया है. मेकर्स ने इसकी शूटिंग को बिल्कुल बॉलीवुड लेवल पर तैयार किया, ताकि दर्शकों को एक अलग एक्सपीरियंस मिले.

फिल्म से बेटे का डेब्यू

खेसारी लाल यादव ने न सिर्फ इसमें मुख्य किरदार निभाया बल्कि फिल्म के प्रोडक्शन में भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई. ‘रंग दे बसंती’ की सबसे बड़ी बात ये रही कि खेसारी लाल यादव के साथ उनके बेटे ऋषभ यादव ने भी इस फिल्म में काम किया. पिता-पुत्र की यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई. ऋषभ ने फिल्म में एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण किरदार को निभाया है. ऋषभ ने इस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. फिल्म में खेसारी एक फौजी के किरदार में दिखते हैं, ‘रंग दे बसंती’ एक सैनिक की कहानी है.

Khesari Lal Yadav (8)

कितनी की थी कमाई?

इसमें देशभक्ति की भावना के साथ-साथ इमोशन और एक्शन का शानदार मेल देखने को मिला. ‘रंग दे बसंती’ को पूरे भारत में 250 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. यह पहली भोजपुरी फिल्म थी जिसे मल्टीप्लेक्स में भी जगह मिली. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने जोरदार ओपनिंग की और पहले तीन दिनों में करीब 45 लाख रुपये की कमाई की. बाद में फिल्म की कुल कमाई 15 से 20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह आंकड़ा भोजपुरी फिल्मों के लिए बहुत बड़ा माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *