Khatu Shyam Birthday 2025: आने वाला है खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन, इस दिन उन्हें क्या चढ़ाएं?

Khatu Shyam Birthday 2025: आने वाला है खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन, इस दिन उन्हें क्या चढ़ाएं?

खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन

Khatu shyam ji ka birthday date 2025: दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के बाद देवउठनी एकादशी का पावन पर्व आता है, जिसे बहुत ही शुभ दिन माना जाता है. इस दिन से सभी शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. देवउठनी एकादशी को खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है, जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर होती है. आइए जानें कि इस साल हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन कब मनाया जाएगा और इस दिन उन्हें किन चीजों का भोग लगाना शुभ होता है.

खाटू श्याम जी का जन्मदिन

धार्मिक मान्यता के अनुसार, खाटू श्याम जी का जन्म कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी पर हुआ था. इस बार देवउठनी एकादशी 1 नवंबर 2025 को है, इसलिए इस दिन देशभर में खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े उत्साह से मनाया जाएगा. खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर आप घर पर भी पूजा कर सकते हैं.

खाटू श्याम जी का बर्थडे कब है?

खाटू श्याम जी का जन्मदिन 1 नवंबर 2025 को है, जो कि इस साल की देवउठनी एकादशी है. यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ता है. इस दिन को खाटू श्याम जी का अवतरण दिवस माना जाता है, इसलिए हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है.

  • जन्मदिन की तिथि:- 1 नवंबर 2025, शनिवार.
  • पर्व का नाम:- देवउठनी एकादशी.

खाटू श्याम जी को कौन सा प्रसाद चढ़ता है?

खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर उन्हें मुख्य रूप से खीर, चूरमा, कच्चा दूध, पेड़े और फल जैसे प्रसाद चढ़ाए जाते हैं. कच्चे दूध को विशेष रूप से शुभ माना गया है और द्वादशी जैसे विशेष दिनों पर खीर और चूरमा का भोग लगाया जाता है.

खीर और चूरमा: यह खाटू बाबा का सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा भोग है. विशेष रूप से द्वादशी के दिन इनका भोग लगाया जाता है. यह खीर गाय के दूध से और चूरमा देसी घी में बनाया जाता है.

कच्चा दूध: धार्मिक मान्यता है कि बाबा ने सबसे पहले कच्चा दूध ही स्वीकार किया था, इसलिए गाय का कच्चा दूध उन्हें बेहद प्रिय है.

पंचमेवा: बादाम, काजू, छुआरा, किशमिश और मिश्री को मिलाकर बनाया गया यह प्रसाद भी बहुत पसंद किया जाता है.

पेड़े और दूध से बनी मिठाई: खाटू श्याम बाबा को खोए के पेड़े, बेसन के लड्डू और अन्य दूध से बना मिठाइयां भी प्रिय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *