
केरल ने पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मारी एंट्री. (Photo: X)
केरल की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है. इस टूर्नामेंट के 74 साल के इतिहास में पहली बार उसने ये कारनामा किया है. केरल पहली बार इस टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबले के लिए उतरेगा. सबसे बड़ी बात ये है कि इस उपलब्धि में पहली पारी में मिली महज 2 रन की बढ़त का अहम योगदान रहा. गुजरात के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उसने बहुत रोमांचक तरीके से एक हेलमेट की मदद के जरिए ये बढ़त हासिल की थी. घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलने वाले संजू सैमसन ने इसकी खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 10 सालों का सपना पूरा हो गया.
खबर अपडेट हो रही है…