RCB के बिकने से पहले आ गई काव्या मारन की मौज, झटके में कमाए 3155 करोड़

RCB के बिकने से पहले आ गई काव्या मारन की मौज, झटके में कमाए 3155 करोड़

काव्‍या मारनImage Credit source: Pankaj Nangia/Getty Images

आरसीबी के बिकने की चर्चा के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या की मौज आ गई है. उन्हें बुधवार को शेयर बाजार से मोटा फायदा हुआ है. जहां कारोबारी उनकी मीडिया कंपनी सनटीवी के शेयरों में 18 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. वहीं बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी के तक दिखाई दिए. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में 3,155 करोड़ रुपए तक का इजाफा देखने को मिला. सनराइजर्स का अनुमान है कि अगर आरसीबी की वैल्यूएशन में इजाफा होगा, तो उसकी वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में सन टीवी के शेयरों में किस तरह से इजाफा देखने को मिला है.

सनराइजर्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल

बुधवार को सनराइजर्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बीएसई के आंंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर 15.33 फीसदी की तेजी के साथ 602.10 रुपए पर बंद हुए. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 18.20 फीसदी की तेजी के साथ 617.05 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए. वैसे कंपनी के शेयर 522.10 रुपए के फ्लैट लेवल पर ओपन हुए थे. जबकि मंगलवार को कंपनी के शेयर 522.05 रुपए पर बंद हुए थे. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 852.90 रुपए है जो 1 साल पहले 1 अक्टूबर 2024 को देखने को मिला था. वहीं 52 हफ्तों का लोअर लेवल 506.20 रुपए है जो 7 अप्रैल 2025 को देखने को मिला था.

कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा

बुधवार को कंपनी के शेयरों में इजाफा होने से वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो कंपनी की वैल्यूएशन 20,573.18 करोड़ रुपए देखने को मिली थी. जो बुधवार को बढ़कर 23,727.83 करोड़ रुपए पर आ गई. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन में 3,154.65 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो सन टीवी के शेयरों में आने वाले दिनों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

क्यों आया कंपनी के शेयरों में उछाल

बुधवार को सन टीवी के शेयर 18 फीसदी की बढ़त के साथ 617 रुपये के हाई पर पहुंच गए. आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के वैल्यूएशन में संभावित उछाल के कारण यह उछाल आया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि डियाजियो पीएलसी, अपनी 56 फीसदी स्वामित्व वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के माध्यम से, आईपीएल की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में आंशिक या पूर्ण हिस्सेदारी बेच सकती है. लेकिन सन टीवी को इससे क्या लाभ होगा जब उसकी RCB या डियाजियो में कोई हिस्सेदारी ही नहीं है. वास्तव में डियाजियो RCB के लिए 2 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन सोचकर बैठा है.

एसआरएच को होगा ज्यादा फायदा

अगर ऐसा होता है तो आईपीएल टीमों के वैल्यूएशन के स्टैंडर्ड को फिर से निर्धारित करेगा. जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की वैल्यूएशन में भी इजाफा होगा. यह उछाल सन टीवी की बैलेंस शीट को बढ़ावा दे सकता है. कंपनी मौजूदा समय में अपने बाजार मूल्य का लगभग 87 बिलियन रुपये SRH को देती है; यदि वैल्यूएशन रिवाइज होता है जो ये बढ़ सकता है. इस री वैल्यूएशन का प्रभाव डियाजियो की तुलना में सन टीवी के लिए ज्यादा होगा. एसआरएच का सन टीवी के मार्केट कैप में लगभग 45 फीसदी हिस्सा है, जबकि आरसीबी का यूनाइटेड स्पिरिट्स के मूल्य में केवल 7-8 फीसदी हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *