
दीपिका-कटरीना
Katrina Kaif Vs Deepika Padukone Net Worth: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी पत्नी और लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. दोनों ने साल 2022 में शादी की थी और अब वो एक बेटी के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. आलिया को रणबीर ने करीब चार साल तक डेट किया था, जबकि इससे पहले वो कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी दो सक्सेसफुल एक्ट्रेस को भी डेट कर चुके हैं. वैसे आज हम आपसे इनके अफेयर की नहीं, बल्कि कटरीना और दीपिका की नेटवर्थ के बारे में बात करने वाले हैं.
कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही बॉलीवुड में खास और बड़ा नाम कमाया है. दोनों ने ही बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वहीं खूब नाम और शोहरत के साथ ही उन्होंने अच्छी खासी दौलत भी कमाई है. तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर दोनों हसीनाओं में से किसने अपने करियर में ज्यादा दौलत कमाई है?
कटरीना कैफ की नेटवर्थ
कटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपने 22 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने ‘टाइगर 3’, ‘एक था टाइगर’, सूर्यवंशी, ‘वेलकम’, ‘जब तक है जान’, ‘बैंग बैंग’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’, ‘राजनीति’ और ‘पार्टनर’ जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. कटरीना एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये तक फीस वसूलती हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से वो 6 से 7 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. उनकी कमाई का जरिया ब्यूटी ब्रांड ‘Kay Beauty’ भी है. एक्ट्रेस के पास 8.20 करोड़, 17 करोड़ और 7 करोड़ रुपये की कीमत के घर भी है. जबकि एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 225 करोड़ रुपये है.
दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ
दीपिका पादुकोण ने कन्नड़ सिनेमा से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक दीपिका अपने करियर में ‘ये जवानी है दीवानी’, हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’, ‘फाइटर’, ‘लव आज कल’, ‘हाउसफुल’, ‘पीकू’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुकी हैं.
एक पिक्चर के लिए एक्ट्रेस 20 से 30 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 8 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. मर्सिडीज मेबैक एस500, दो ऑडी मॉडल (ए8 और क्यू7) और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी लग्जरी कारों की मालकिन दीपिका की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये है.