Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ में क्या होती है सरगी? जानें पहली बार व्रत रख रही महिलाएं कैसे करें तैयारी

Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ में क्या होती है सरगी? जानें पहली बार व्रत रख रही महिलाएं कैसे करें तैयारी

सरगी का महत्व

Sargi in Karwa Chauth: वैदिक पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. यह पर्व पूरे देश में खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद के दर्शन के बाद व्रत का पारण करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत से पति को दीर्घायु, स्वास्थ्य और खुशहाली मिलती है और वैवाहिक जीवन गहराई और प्रेम बना रहता है.

सरगी का महत्व

व्रत की शुरुआत सरगी से होती है, जिसे सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में ग्रहण किया जाता है. सरगी सास अपनी बहु को देती हैं, जिसमें फल, मिठाई और मेवे शामिल होती हैं. सरगी खाने से पूरे दिन ऊर्जा और शक्ति बनी रहती है और व्रत पूरी तरह संपन्न होता है. सनातन धर्म में सरगी का विशेष महत्व है और इसमें शृंगार की चीजें भी शामिल होती हैं.

सरगी में शामिल करें ये व्यंजन

सरगी में स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर व्यंजन होते हैं, जैसे मठरी, सेवई, मिठाइयां और ताजे फल. महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार इन व्यंजनों का सेवन कर सकती हैं. यह केवल व्रत का हिस्सा नहीं, बल्कि भारतीय पारंपरिक खानपान की भी सुंदर परंपरा है.

पहली बार करवा चौथ व्रत विधि

  • सरगी का सेवन करें: इसमें फल, मिठाई, सूखे मेवे और पानी शामिल करें, ताकि पूरे दिन ऊर्जा बनी रहे.
  • शुभ रंग पहनें: लाल, पीला, हरा या गुलाबी रंग पहनना शुभ माना जाता है.
  • करवा माता की पूजा: व्रत कथा पढ़ें और करवा माता को अर्घ्य अर्पित करें.
  • इस दौरान पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.
  • करवा चौथ के दिन ध्यान देने योग्य बातें
  • किसी के बारे में गलत विचार न करें.
  • किसी से विवाद या तकरार न करें.
  • घर और मंदिर की सफाई का ध्यान रखें.
  • काले रंग के कपड़े न पहनें.
  • व्रत कथा का पाठ अवश्य करें.
  • रात में चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए hello@astropatri.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *