Karwa Chauth Ki Aarti: करवा चौथ पर सुहागिनें करें ये आरती, पति की होगी लंबी और विघ्नों का होगा नाश!

Karwa Chauth Ki Aarti: करवा चौथ पर सुहागिनें करें ये आरती, पति की होगी लंबी और विघ्नों का होगा नाश!

करवा चौथ की आरती 2025

Karwa Chauth 2025 Aarti in Hindi: करवा चौथ को सुहागिन महिलाएं निर्जलवा व्रत रहकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. महिलाएं सुबह से ही व्रत रखकर शाम के समय पूजा-अर्चना करती हैं. इसके बाद वे चंद्रमा के उदय होते ही उसे अर्घ्य देती हैं और पति को जल पिलाती है और फिर अपनी व्रत पारण करती हैं.

मान्यता के अनुसार, करवा चौथ को माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह से भी जोड़ा देखा जाता है. कहा जाता है कि इस दिन माता पार्वती ने भगवान शिव से अपने पति की दीर्घायु का वरदान प्राप्त किया था इसलिए महिलाएं इस व्रत को ‘सौभाग्य का पर्व’ भी कहती हैं. वहीं, सुहागिनें शाम के समय पूजा करते समय इन ये दो आरती कर सकती हैं.

करवा चौथ आरती (Karwa Mata Aarti)

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी.
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी..

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती.
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती..

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे.
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे..

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे.
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे..

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

श्री गणेश जी आरती ( Ganesh Ji Ki Aarti)

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी.
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी..

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा.
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया.
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा.
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी.
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *