Karwa Chauth 2025: शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत कैसे करें? सामग्री से विधि तक एक क्लिक में जानें सबकुछ!

Karwa Chauth 2025: शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत कैसे करें? सामग्री से विधि तक एक क्लिक में जानें सबकुछ!

करवा चौथ 2025

Karwa Chauth Pooja Vidhi: इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. इस दिन का सुहागिन महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है, जो महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और अच्छे जीवन के लिए करती हैं. पहली बार करवा चौथ व्रत रखने के लिए पूजन सामग्री और सही विधि का पता होना बहुत जरूरी है, तभी व्रत का पूर्ण फल मिलता है. अगर आप शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं, तो चलिए आपको पूजन सामग्री से लेकर विधि तक सबकुछ बताते हैं.

पहली बार करवा चौथ कैसे करें?

पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने के लिए सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण की जाती है, फिर स्नान कर व्रत का संकल्प लेकर दिन भर निर्जला व्रत किया जाता है. शाम को चांद निकलने के बाद चंद्र दर्शन कर लनी से पति को देखकर जल पीकर व्रत खोला जाता है. इस दिन 16 श्रृंगार करें, कथा सुनें और बड़ों का आशीर्वाद लेना जरूरी होता है.

तैयारी करें- करवा चौथ की सारी सामग्री, जैसे करवा, रोली, चावल, फल, मिठाई, धूप-दीप आदि पहले से ही खरीद लें

सरगी ग्रहण:- ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद सरगी का सेवन करें. यह सांस द्वारा दिया जाता है, लेकिन यह पति भी दे सकते हैं.

व्रत संकल्प लें:- “मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये” मंत्र बोलकर निर्जला व्रत का संकल्प लें.

निर्जला व्रत:- पूरे दिन कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए.

भगवान की पूजा:- शिव परिवार की पूजा कर उन्हें फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें.

करवा चौथ की कथा:- पूजा करते समय करवा चौथ की कथा सुनना महत्वपूर्ण है.

पूजा की थाली:- शाम को पूजा थाली तैयार करें जिसमें फूल, फल, मिठाई, धूप-दीप, रोली और चावल भर कर दक्षिणा के लिए रखें.

चंद्रमा को अर्घ्य दें:- जब चांद निकले, तो छलनी में दीपक रखकर चंद्र दर्शन करने चाहिए.

पति का दर्शन करें:- चंद्रमा के बाद छलनी से अपने पति का मुख देखें.

व्रत खोलें:- पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलें.

अगर यह आपका पहला व्रत है, इसलिए शारीरिक क्षमता देखकर ही निर्जला व्रत का संकल्प लेना चाहिए.

घर पर अकेले करवा चौथ पूजा कैसे करें? (Karwa Chauth Puja Vidhi)

  • पूजा थाली में रोली, चावल, जल, धूप, दीप, फूल, फल, और मिठाई रखें.
  • एक करवा (या कलश) में गेहूं के दाने भरें और उसके ढक्कन पर कुछ मिठाई या फल रखें.
  • चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर के पास करवा चौथ माता (या मां गौरी) की स्थापना करें.
  • फिर घी का दीपक जलाएं और गणेश जी व करवा चौथ माता की पूजा करें.
  • हाथ में थोड़े चावल लेकर अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए संकल्प लें.
  • रोली, चंदन, फूल, फल और सुहाग की सामग्री (जैसे सिंदू, चूड़ी, काजल) अर्पित करें.
  • माता पार्वती के सामने रखा करवा अपनी तरफ करें और अपना करवा माता की तरफ करें.
  • यह सात बार दोहराते हुए “ले सुहागन ले करवा, दे सुहागन दे करवा” बोलें.
  • हाथ में गेहूं के दाने लेकर करवा चौथ की व्रत कथा पढ़ें या सुनें.
  • चंद्रमा निकलने पर छलनी की ओट से चंद्र दर्शन कर चंद्रमा को जल अर्घ्य दें.
  • इसके बाद छलनी का प्रयोग करते हुए पति के हाथ से पानी और मिठाई ग्रहण करके अपना व्रत खोलें.

करवा चौथ पूजन सामग्री (Karwa chauth puja samagri)

  • मिट्टी का करवा
  • जल और गंगाजल
  • दीया
  • सिंदूर, चावल
  • फूल और फल
  • मिठाई
  • छलनी
  • गणेश पूजन सामग्री
  • व्रत कथा की किताब

सरगी के लिए सामग्री (Sargi samagri)

हलवा, पूरी, या कोई भी हल्का ऊर्जादायक भोजन.

सास द्वारा दी जाने वाली नई साड़ी, चूड़ियां, बिछिया, मेहंदी, सिंदूर, काजल, बिंदी आदि.

करवा चौथ के नियम (Karwa chauth Niyam)

नए कपड़े:- पहली बार व्रत करने वाली महिला को कोरे नए वस्त्र पहनना शुभ होता है.

व्रत का संकल्प:- सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर व्रत का संकल्प लें और देवी-देवताओं का ध्यान करें.

सास का आशीर्वाद:- व्रत शुरू करने से पहले सास का आशीर्वाद लेना चाहिए और कुछ सामग्री (जैसे 16 श्रृंगार) उन्हें भेंट करनी चाहिए.

पति के हाथों पारण:- चंद्र दर्शन के बाद अपने पति के हाथों से ही व्रत खोलें.

रंगों का चुनाव:- इस दिन लाल, गुलाबी, पीला, या हरा रंग पहनें, जबकि काले रंग से बचें.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *