Karva Chauth Kab: 9 या 10 अक्टूबर… करवा चौथ कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन!

Karva Chauth Kab: 9 या 10 अक्टूबर... करवा चौथ कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन!

करवा चौथ कब है

Karwa Chauth kab hai 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है. इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी दो दिन पड़ रही है, 9 और 10 अक्टूबर को. इसके चलते लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि करवा चौथ का व्रत 9 अक्टूबर को रखा जाएगा या फिर 10 अक्टूबर को. ऐसे में आपका यह कंफ्यूजन दूर करते हुए बताते हैं कि करवा चौथ का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.

करवा चौथ कब 2025?

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 10 अक्टूबर को रात 7 बजकर 37 मिनट पर होगा. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 10 अक्तूबर, शुक्रवार को ही रखा जाएगा. 10 अक्तूबर को व्यतिपात योग भी बनने वाला है, जिसे बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसे में इस योग से पहले ही करवा चौथ की पूजा कर लेनी चाहिए.

करवा चौथ मुहूर्त 2025 (Karwa Chauth muhurat)

  1. चांद के निकलने का समय – 10 अक्टूबर को रात 8:03 मिनट पर.
  2. करवा चौथ पूजा टाइम – 10 अक्टूबर सुबह 5:16 बजे से शाम 5:42 मिनट तक.
  3. सरगी खाने का समय – 10 अक्टूबर को सुबह 4:40 बजे से 5:30 मिनट तक.

करवा चौथ का व्रत रखने से पहली सरगी खाना बहुत जरूरी माना गया है. पंचांग के मुताबिक, सरगी खाने के लिए ब्रह्म मुहर्त सबसे शुभ माना जाता है. ब्रह्म मुहूर्त समाप्त होने से पहले ही करवा चौथ की सरगी खा लेनी चाहिए. करवा चौथ का व्रत चांद के दर्शन करने के बाद ही पूरा माना जाता है.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *