
करिश्मा कपूर
Karisma Kapoor Rejected Film: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार करा चुकीं करिश्मा कपूर अब चाहे फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, हालांकि अपने समय में उन्होंने बड़े पर्दे पर खूब राज किया था. महज 16-17 साल की उम्र में करिश्मा एक्ट्रेस बन गई थीं और देखते ही देखते स्टार फिर सुपरस्टार का टैग भी हासिल कर लिया था. 90 के दशक में वो हर किसी का दिल जीतने में कामयाब हुई थीं. एक्टिंग के साथ ही करिश्मा डांस में भी माहिर रही हैं.
करिश्मा कपूर ने कई फिल्मों में काम किया और ढेरों हिट-सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन, अपने करियर में पीक पर रहने के दौरान करिश्मा ने कई ऐसी फिल्में भी ठुकरा दी थीं जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं. करिश्मा ने अजय देवगन और आमिर खान की भी एक ऐसी ही बेहतरीन फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था, जिसमें दो लेडी सुपरस्टार्स ने भी धमाल मचाया था.
करिश्मा ने रिजेक्ट की थी अजय-आमिर की ये फिल्म
यहां बात हो रही है फिल्म ‘इश्क’ की. इश्क साल 1999 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई थी. 26 साल पुरानी इस फिल्म में अजय देवगन और आमिर खान लीड रोल में थे. वहीं काजोल और जूही चवला जैसी एक्ट्रेसेस ने दोनों एक्टर्स के अपोजिट लीड रोल निभाया था. काजोल के किरदार का नाम काजल था. वहीं जूही चावला, मधु सक्सेना नाम के रोल में नजर आई थीं. हालांकि मेकर्स ने जूही वाला किरदार पहले करिश्मा को ऑफर किया था. लेकिन, करिश्मा ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और पिक्चर को ठुकरा दिया था.
कमाए थे बजट से 4 गुना ज्यादा
अजय देवगन, आमिर खान, काजोल और जूही चावला की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म में सदाशिव अमरापुरकर, दिलीप ताहिल, जॉनी लीवर, टीकू तल्सानिया, मनोज जोशी और देवेन वर्मा जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसका डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया था. वहीं इश्क के प्रोड्यूसर गोर्धन तनवानी थे. मेकर्स ने इश्क को 11 करोड़ रुपये में बनाया था. वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 45.55 करोड़ रुपये कमाते हुए सुपरहिट निकली थी.