बॉलीवुड डायरेक्टर आनंद एल.राय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरे इश्क में… को लेकर सुर्खियों में हैं. आनंद एल.राय की इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन लीड रोल्स में हैं. फिल्म का एक टीजर हाल ही में आया था, जिसे देखकर फैंस इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा बेकरार हो गए हैं. फिल्म में कृति और धनुष की जोड़ी बहुत जम रही है.
कुछ वक्त पहले धनुष और सोनम कपूर की फिल्म ‘रांझणा’ को एक नई एंडिंग के साथ रि-रिलीज किया गया था. फिल्म में एक नई AI एंडिंग दी गई थी, जहां धनुष के किरदार कुंदन की मौत नहीं होती, बल्कि वो आंखे खोलता है और उसकी जान बच जाती है, जबकि ओरिजनल फिल्म में कुंदर की मौत हो जाती है.
करण जौहर ने उठाए सवाल
आनंद एल.राय ने अपनी फिल्म की दूसरी एंडिंग पर सवाल उठाए थे और इसे सिनेमा की हत्या बताया था, अब इस मामले पर बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने आनंद का समर्थन किया. करण ने पूरे मामले पर कहा कि ये सब कुछ कॉन्ट्रैक्चुअल होना चाहिए. अगर कोई प्रोड्यूसर किसी फिल्म के 100% राइट्स रखते हैं, तब जो वो चाहते हैं वो उसके साथ कर सकते हैं. लेकिन इन चीजों के लिए मोरल डिलेमा होना चाहिए.
करण ने क्या कहा?
आज, मेरे हर आईपी का मालिक मैं हूं, लेकिन अगर मुझे फिल्म में कुछ भी बदलना होता है, तो मैं फिल्म के निर्देशक को बुलाता हूं. इसलिए जब ये कॉन्ट्रैक्चुअल नहीं होता, तो ये नैतिक होना ही चाहिए, अगर आपकी नैतिकता नहीं है, अगर आप किसी निर्देशक के विजन को बदल रहे हैं, और उसकी सहमति के बिना रिलीज कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है.